हिंदी
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल कर रही है। रिलीज के 37 दिन बाद भी फिल्म का कलेक्शन 326 करोड़ रुपये पार कर चुका है। आइए जानते हैं अब तक का पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Mumbai: बॉलीवुड की नई जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 18 जुलाई को रिलीज होकर पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीत लिया था। खास बात यह है कि बिना बड़े प्रमोशन के भी फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।
ट्रेड पोर्टल Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अपने छठे शनिवार को 0.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही सैयारा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 326.80 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। लंबे समय बाद किसी नई स्टारकास्ट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार पकड़ बनाई है।
सैयारा का कलेक्शन हर हफ्ते चर्चा में रहा। पहले हफ्ते में फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये कमाए, जिसने इसे सुपरहिट बना दिया। दूसरे हफ्ते में भी इसका जादू बरकरार रहा और फिल्म ने 107.75 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे हफ्ते में बिजनेस गिरकर 28.25 करोड़ पर आ गया, जबकि चौथे हफ्ते में 14.10 करोड़ की कमाई हुई। पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 2.95 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब छठे हफ्ते में भी फिल्म लगातार टिकट खिड़की पर मजबूती से टिके रहने में कामयाब हो रही है।
Saiyaara Movie: ‘सैयारा’ मूवी कैसे बनी समाज और बॉक्स ऑफिस की नई सनसनी, कई फिल्मी रिकार्ड खतरे में
सैयारा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म से दो नए चेहरे बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। अहान पांडे, जो कि अनन्या पांडे के कजिन और चिक्की पांडे के बेटे हैं, इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, अनीत पड्डा पहले से ही कई पॉपुलर विज्ञापनों और वेब शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है।
फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें यंग जेनरेशन की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है। दर्शकों ने थिएटर से बाहर आते हुए कई वीडियोज शेयर किए, जहां उन्हें इमोशनल होते देखा गया। यह दर्शाता है कि फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर छाया का जादू: आठ दिनों में बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई, जानिए अब तक कितने रुपये कमाए
दिलचस्प बात यह है कि सैयारा के दौरान बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज हुईं। लेकिन इनका असर सैयारा पर ज्यादा नहीं पड़ा। फिल्म ने न केवल अपनी पकड़ बनाए रखी, बल्कि नए एक्टर्स की वजह से दर्शकों में उत्सुकता भी बनी रही।