OTT Release: 15 अगस्त को ओटीटी मनोरंजन का तूफान, रिलीज हो रही है ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज

15 अगस्त, 2025 को डिजिटल दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। रोमांच, ड्रामा, थ्रिलर से लेकर बच्चों के लिए म्यूज़िकल तक हर तरह की सामग्री दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। जानकी V/s स्टेट ऑफ केरल, नाइट ऑलवेज कम्स, मां और अन्य प्रमुख रिलीज़ की पूरी लिस्ट और विवरण यहां पढ़ें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 15 August 2025, 11:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: 15 अगस्त 2025 का दिन ओटीटी प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित फिल्में व वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। इस वीकेंड आप घर बैठे ही नए कंटेंट का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यह दिन इंटेंस ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर और म्यूज़िकल जैसे विभिन्न शैलियों से भरा होगा।

नाइट ऑलवेज कम्स

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार ‘नाइट ऑलवेज कम्स’ एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें मुख्य किरदार वैनेसा किर्बी है। यह कहानी एक युवती की है जो अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए एक खतरनाक अपराध की राह अपनाती है।

मां (मॉम)

काजोल अभिनीत हॉरर फिल्म ‘मां’ 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म अपनी सस्पेंस और डरावने माहौल के कारण दर्शकों को बांधे रखेगी। जो लोग हॉरर जॉनर पसंद करते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।

जानकी V/s स्टेट ऑफ केरल

ज़ी5 पर रिलीज़ हुई मलयालम ड्रामा ‘जानकी V/s स्टेट ऑफ केरल’ एक महिला की कहानी है, जो छेड़छाड़ का शिकार हुई और न्याय की मांग कर रही है। इसके साथ ही एक वकील न्याय प्रणाली को चुनौती देता है। यह फिल्म महिला अधिकारों और न्याय की लड़ाई को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है।

स्नूपी प्रेजेंट्स: ए समर म्यूज़िकल

Apple TV+ पर बच्चों के लिए ‘स्नूपी प्रेजेंट्स: ए समर म्यूज़िकल’ रिलीज हो रही है। इसमें बेन फोल्ड्स और जेफ़ मोरो के ओरिजिनल गाने शामिल हैं। यह कहानी चार्ली और स्नूपी की साहसिक यात्रा पर आधारित है, जो बच्चों और परिवार के लिए मनोरंजक साबित होगी।

फिट फॉर टीवी: द रियलिटी ऑफ बिगेस्ट लूजर

नेटफ्लिक्स पर एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री ‘फिट फॉर टीवी: द रियलिटी ऑफ बिगेस्ट लूजर’ रिलीज होगी, जिसमें प्रतियोगी और निर्माता ‘सबसे बड़े हारने वाले’ की सफलता की कहानी बताते हैं।

इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरिया की ट्रेजडी

कोरिया के सबसे कठिन दौर की कहानी ‘इकोज ऑफ सर्वाइवर्स’ डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह डॉक्यूमेंट्री उन लोगों की आपबीती और संघर्षों को दिखाती है, जिन्होंने देश के बुरे समय को झेला।

लिमिटलेस - लिव बेटर नाउ

जियो हॉटस्टार पर आने वाली ‘लिमिटलेस - लिव बेटर नाउ’ में क्रिस हेम्सवर्थ नई चुनौतियों के साथ वापसी कर रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को जीवन के बेहतरीन पहलुओं की ओर प्रेरित करेगी।

गुड डे

तमिल थ्रिलर ‘गुड डे’ सनएनएक्सटी पर रिलीज होगी। इसमें काली वेंकट और भगवती पेरुमल जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह थ्रिलर दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 August 2025, 11:33 AM IST