The Raja Saab: प्रभास की ‘राजा साब’ की नई रिलीज डेट घोषित, जानिए कब आएगा टीजर

प्रभास ने आने वाली फिल्म ‘राजा साब’ का एक नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर कर नई रिलीज डेट घोषणा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 3 June 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता के बाद सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि, हालिया समय में वो लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहे, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म ‘राजा साब’ (The Raja Saab) को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब आखिरकार मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट और टीजर की तारीख का ऐलान कर दिया है।

प्रभास ने इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 3 जून को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला टीजर 16 जून को रिलीज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस पोस्ट में प्रभास ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी साझा किया, जिसमें वे एक जली हुई झोपड़ी और नोटों के ढेर के बीच खड़े गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं। यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और प्रशंसकों में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

अब तय हुई नई तारीख

प्रभास की यह हॉरर-ड्रामा फिल्म पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया। इसके बाद से ही प्रशंसक नई तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए फिल्म की रिलीज और टीजर डेट से पर्दा उठा दिया है।

मारुति के निर्देशन में बनी है 'राजा साब'

‘राजा साब’ को निर्देशक मारुति ने निर्देशित किया है, जो कि अपने कॉमिक और फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार वह हॉरर-ड्रामा शैली में कुछ नया लेकर आ रहे हैं। फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।

क्लैश करेगी शाहिद कपूर की फिल्म से

दिलचस्प बात यह है कि 'राजा साब' की टक्कर इसी दिन रिलीज होने वाली एक और बड़ी फिल्म से होने वाली है। निर्देशक विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म, जिसमें शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं, भी 5 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में उतरेगी। हालांकि उस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन दर्शकों के लिए यह दिन दो बड़ी फिल्मों के बीच की टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।

फिल्म की अन्य खास बातें

फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी कार्तिक पालन ने निभाई है। फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है और यह एक मिश्रण होगा डर, रोमांच और प्रभास के एक नए अवतार का।

Location : 

Published :