Mumbai: स्मृति ईरानी का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों फिर से दर्शकों की दिलचस्पी का केंद्र बना हुआ है। कहानी में हर एपिसोड के साथ नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। तुलसी और मिहिर के रिश्ते में बढ़ता तनाव, रणविजय और परिधि की शादी की तैयारियां और अब नॉयना की प्रेग्नेंसी की खबर सब मिलकर शो को और ज्यादा रोमांचक बना रहे हैं।
पिछले एपिसोड्स में देखा गया कि मिहिर ने परिधि और रणविजय के रिश्ते को मंजूरी दे दी थी। हालांकि तुलसी इस रिश्ते के खिलाफ थी क्योंकि उसे रणविजय पर शुरू से शक था। तुलसी ने रणविजय की सच्चाई जानने के लिए खुद उसकी पहली पत्नी से मिलने का फैसला लिया और यही मुलाकात अब कहानी को पूरी तरह बदलने वाली है।
तुलसी ने खोला रणविजय का काला सच
तुलसी जब रणविजय की पहली पत्नी से मिलती है, तो उसे उस व्यक्ति की असली तस्वीर देखने को मिलती है। रणविजय की पत्नी बताती है कि वह पहले से शादीशुदा है और पैसों के लालच में उसने परिधि को धोखा दिया। इस सच को जानने के बाद तुलसी को यकीन हो जाता है कि उसकी बेटी परिधि गलत इंसान से शादी करने जा रही है।
तुलसी घर लौटती है और मिहिर को सारा सच बताने की कोशिश करती है। लेकिन मिहिर पहले तो तुलसी पर गुस्सा करता है और उसे झूठा साबित करने की कोशिश करता है। हालांकि जब खुद मिहिर की मुलाकात रणविजय की पहली पत्नी से होती है, तो उसे सच्चाई का एहसास होता है और वह पूरी तरह टूट जाता है।
मिहिर को लगा जोरदार झटका
मिहिर के सामने जब रणविजय की पहली पत्नी सच्चाई बयां करती है, तो उसे गहरा सदमा लगता है। उसे पता चलता है कि रणविजय ने अपनी शादी छिपाकर परिधि को फंसाया और परिवार के भरोसे के साथ धोखा किया। मिहिर तुरंत फैसला करता है कि वह रणविजय और परिधि की सगाई को रद्द कर देगा।
इस दौरान परिधि भी सच्चाई जानकर बिखर जाती है। हालांकि, गुस्से में वह अपनी मां तुलसी को ही गलत ठहराने लगती है। वह मानने को तैयार नहीं होती कि उसकी मां ने सिर्फ उसकी भलाई के लिए यह कदम उठाया।
नॉयना की प्रेग्नेंसी ने बढ़ाई टेंशन
शो में आगे कहानी एक और मोड़ लेती है। मिहिर को पता चलता है कि नॉयना प्रेग्नेंट है और वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है। यह खबर पूरे परिवार को हिला देती है। तुलसी जो हमेशा परिवार की मर्यादा और रिश्तों को प्राथमिकता देती आई है, अब इस स्थिति में खुद को असहाय महसूस करती है।
नॉयना की प्रेग्नेंसी का खुलासा परिवार में कई नए सवाल खड़े कर देता है क्या मिहिर अब तुलसी से दूर हो जाएगा? क्या नॉयना की एंट्री से घर की शांति पूरी तरह खत्म हो जाएगी?
अंगद और वृंदा की गुपचुप शादी
जहां एक तरफ घर में रणविजय और नॉयना का मामला गर्माया हुआ है वहीं दूसरी ओर अंगद चोरी-छिपे वृंदा से शादी कर लेता है। मिहिर ने पहले अंगद पर शादी के लिए दबाव डाला था, लेकिन अंगद ने परिवार के खिलाफ जाकर अपना फैसला लिया। इस गुपचुप शादी की खबर जब परिवार को मिलेगी, तो कहानी में एक और बड़ा विस्फोट होगा।

