क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बड़ा उलटफेर आने वाला है। मिहिर ने परी-रणविजय के तलाक की ठान ली है, वहीं पार्थ नॉयना की साजिश बेनकाब करेगा। तुलसी एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आएगी।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बड़ा उलटफेर (img source: source)
Mumbai: टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित शोज़ में शामिल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे और बड़े खुलासों की वजह से सुर्खियों में है। स्मृति ईरानी के इस आइकॉनिक शो में इन दिनों कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां रिश्ते, लालच और साजिशें खुलकर सामने आने वाली हैं। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
लेटेस्ट ट्रैक में नॉयना पूरी तरह डरी हुई नजर आ रही है। उसे इस बात का डर सताने लगा है कि अगर तुलसी दोबारा शांति निकेतन लौटी, तो वह नॉयना को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इसी डर के चलते नॉयना लगातार नए-नए प्लान बना रही है, ताकि खुद को और बापजी के पैसे को सुरक्षित रख सके।
अब तक शो में दिखाया गया है कि तुलसी ने मिहिर को साफ-साफ बता दिया है कि रणविजय, परी के साथ घरेलू हिंसा करता है। यह सच सुनते ही मिहिर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वह ठान लेता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह परी और रणविजय का तलाक कराकर ही रहेगा। मिहिर का यह फैसला कहानी को पूरी तरह नई दिशा में ले जाता है।
तलाक की बात सुनकर जहां परी को राहत महसूस होती है, वहीं नॉयना का गुस्सा फूट पड़ता है। वह परी को खरी-खोटी सुनाती है, क्योंकि उसे डर है कि तलाक के बाद कहीं बापजी का पैसा उसके हाथ से न निकल जाए। दूसरी तरफ, रणविजय इस फैसले को बर्दाश्त नहीं कर पाता और आने वाले एपिसोड्स में वह एक बार फिर परी के साथ बदसलूकी करता नजर आएगा।
इसी बीच कहानी में एक और इमोशनल एंगल जुड़ रहा है। ऋतिक और मुन्नी की नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुन्नी अब भले ही कलेक्टर बन चुकी हो, लेकिन वह अपने पहले प्यार को भुला नहीं पाई है। वहीं ऋतिक भी धीरे-धीरे मुन्नी की तरफ खिंचता चला जा रहा है। दोनों का आमना-सामना नॉयना के लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है।
आने वाले एपिसोड्स में नॉयना और तुलसी के बीच जोरदार टकराव देखने को मिलेगा। परी को लेकर नॉयना तुलसी पर आरोप लगाएगी, लेकिन तुलसी भी चुप बैठने वालों में से नहीं है। वह नॉयना की जमकर क्लास लगाएगी। इसी दौरान पार्थ, नॉयना की सबसे बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर देगा।
पार्थ तुलसी को बताएगा कि बापजी की प्रॉपर्टी और पैसे के लालच में नॉयना ने ही देव को शादी के लिए उकसाया था। उसने चालाकी से बापजी को बेवकूफ बनाया और अपने फायदे के लिए सब कुछ प्लान किया। यह सच जब तुलसी मिहिर को बताएगी, तो मिहिर गहरे सदमे में चला जाएगा।
TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट, 6 साल का लीप बदलेगा पूरी कहानी
इसके बाद मिहिर और नॉयना के बीच बड़ा झगड़ा होगा। हालात बिगड़ते देख तुलसी एक्शन मोड में आ जाएगी। वह मिहिर के साथ मिलकर बापजी को सारी सच्चाई बता देगी। सच जानकर बापजी तुलसी और मिहिर की ईमानदारी से बेहद खुश होंगे और नॉयना की पोल पूरी तरह खुल जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि नॉयना इस नई मुसीबत से कैसे निकलेगी और क्या शांति निकेतन में तुलसी का राज फिर से कायम होगा।