अभिनेता KRK हिरासत में: मुंबई पुलिस ने पकड़ा, जानें आखिर किससे जुड़ा है पूरा मामला?

मुंबई के ओशिवारा फायरिंग केस में अभिनेता और फिल्म क्रिटिक केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने लाइसेंसी बंदूक से दो राउंड फायरिंग की बात कबूल की है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन राइटर-डायरेक्टर और एक मॉडल के फ्लैट को नुकसान पहुंचा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 January 2026, 8:15 AM IST

Mumbai: मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना ने शुक्रवार देर रात उस समय तूल पकड़ लिया, जब बॉलीवुड अभिनेता और स्वयं को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

दरअसल, यह मामला 18 जनवरी का है, जब अंधेरी स्थित ओशिवारा की नालंदा सोसाइटी में दो राउंड फायरिंग की गई थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

फायरिंग की बात मानी

ओशिवारा पुलिस के अनुसार, केआरके को शुक्रवार देर शाम पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उन्होंने फायरिंग की बात स्वीकार की। केआरके ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था, हालांकि उनका दावा है कि किसी को नुकसान पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। पुलिस ने फिलहाल उन्हें मुख्य संदिग्ध माना है।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर क्या बोले बाबा रामदेव, देवकीनंदन और स्वामी निश्चलानंद, जानिये पूरा अपडेट

लाइसेंसी बंदूक जब्त

पुलिस ने केआरके की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फायरिंग में इस्तेमाल हथियार की बैलिस्टिक जांच कराई जा रही है ताकि मामले से जुड़े सभी तकनीकी सबूतों की पुष्टि की जा सके।

राइटर-डायरेक्टर के फ्लैट बने निशाना

जानकारी के मुताबिक, नालंदा सोसाइटी की दूसरी मंजिल पर लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और चौथी मंजिल पर रहने वाले स्ट्रगलिंग मॉडल प्रतीक बैद के फ्लैट में गोलियों के निशान पाए गए थे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग के बाद दोनों फ्लैट्स में दहशत का माहौल बन गया था।

फॉरेंसिक जांच से खुली परतें

शुरुआत में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसके बाद संजय चव्हाण के नेतृत्व में ओशिवारा पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने फॉरेंसिक जांच कराई। फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि गोलियां केआरके के बंगले की दिशा से चलाई गई थीं, जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया।

TV TRP में बड़ा ट्विस्ट, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज; देखें टॉप 10 का बड़ा उलटफेर

औपचारिक गिरफ्तारी की तैयारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी कानूनी दस्तावेज पूरे होने के बाद केआरके की औपचारिक गिरफ्तारी की जा सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

कौन हैं कमाल राशिद खान (KRK)?

कमाल राशिद खान का जन्म 1 जनवरी 1975 को उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुआ था। साल 2008 में आई फिल्म ‘देशद्रोही’ से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद वे बिग बॉस सीजन 3 में नजर आए और फिल्म ‘एक विलेन’ में सपोर्टिंग रोल निभाया। वर्तमान में केआरके सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों और तीखे फिल्म रिव्यू के लिए ज्यादा चर्चित रहते हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 24 January 2026, 8:15 AM IST