Viral Video: कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस का वीडियो वायरल; अनुराधा पौडवाल ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोली भजन गायिका

कांवड़ यात्रा के दौरान अश्लील डांस का एक वीडियो वायरल हो गया, जिस पर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने नाराजगी जताते हुए इसे ‘नॉनसेंस’ करार दिया। वायरल वीडियो में कुछ डांसर्स द्वारा अश्लील डांस करते हुए देखा गया, जिसके इर्द-गिर्द भारी भीड़ भी जमा हो गई। लोगों ने भी धार्मिक यात्रा में इस प्रकार के कृत्यों की आलोचना की है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 July 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: देशभर में कांवड़ यात्रा पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ जारी है और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़िए भगवान शिव पर गंगा जल चढ़ाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इस बीच, एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने इस धार्मिक आयोजन की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल वीडियो में कुछ डांसर्स द्वारा अश्लील डांस करते हुए देखा गया, जिसके इर्द-गिर्द भारी भीड़ भी जमा हो गई। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला है। खासतौर पर प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अनुराधा पौडवाल ने क्या कहा?

अनुराधा पौडवाल ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कांवड़ यात्रा में हो रहा अश्लील डांस बंद हो, यह नॉनसेंस बंद कीजिए।" उनका यह बयान देखते ही देखते वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनका समर्थन करते हुए ऐसे कृत्यों की निंदा की।

जनता की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही आम लोग भी खुलकर सामने आए और अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक और पवित्र आयोजन है, इसे सर्कस मत बनाइए। एक अन्य ने कहा कि जो लोग सच में श्रद्धा से कांवड़ लाते हैं, उनकी छवि कुछ लोगों की वजह से खराब हो रही है।

धर्म और आस्था पर सवाल

हर साल सावन मास में लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य पवित्र स्थानों से जल लाकर भगवान शिव पर चढ़ाते हैं। यह यात्रा आध्यात्मिक समर्पण का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसमें अशोभनीय गतिविधियों की शिकायतें सामने आ रही हैं।

अनुराधा पौडवाल एक बार फिर चर्चा में

गौरतलब है कि अनुराधा पौडवाल इन दिनों अपने एक इंटरव्यू के चलते भी चर्चा में हैं। बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने लता मंगेशकर और आशा भोसले के साथ अपने संबंधों पर बात की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनों गायिकाओं का सम्मान करती हैं और 'करियर खराब करने' जैसे आरोपों में विश्वास नहीं करतीं।

Location :