Kannappa: अब ओटीटी पर आएगी ‘कन्नप्पा’, जानें कब और कहां देख सकें मूवी

विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कन्नप्पा’ सिनेमाघरों में खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। अब खबर है कि यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है। जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 July 2025, 10:00 AM IST
google-preferred

Mumbai: विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस माइथोलॉजिकल फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था, क्योंकि इसमें एक साथ कई बड़े सितारों की मौजूदगी थी — मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज कलाकारों ने कैमियो किया था। लेकिन उम्मीद के विपरीत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

अब ओटीटी पर आएगी ‘कन्नप्पा’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कन्नप्पा’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। 123तेलुगू की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि अभी तक मेकर्स या प्लेटफॉर्म की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

विष्णु मांचू ने पहले क्या कहा था?

फिल्म की रिलीज से पहले, विष्णु मांचू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया था कि उन्होंने ओटीटी डील को पहले से फाइनल नहीं किया है। उनका कहना था कि मेरे पास पूरी आजादी है क्योंकि मेरी फिल्म 10 हफ्तों से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी। यह मेरी शर्त थी और इस पर मैं कायम हूं। मेरा मकसद सिर्फ दर्शकों को एक बेहतरीन फिल्म दिखाना है।
लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन के बाद मेकर्स ने रणनीति में बदलाव किया है और फिल्म को जल्दी ओटीटी पर लाने की योजना बनाई है।

Kannappa OTT Release (Source-Google)

कन्नप्पा ओटीटी रिलीज (सोर्स-गूगल)

कास्ट और कहानी

‘कन्नप्पा’ एक पौराणिक कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें विष्णु मांचू लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में मोहन बाबू, सरथकुमार, अर्पित रांका, प्रीति मुकुंदन, ब्रह्मानंदम और शिव बालाजी जैसे अनुभवी कलाकार नजर आए हैं।

फिल्म में दर्शकों को भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की गाथा देखने को मिलती है, जो अपनी आस्था और भक्ति के बल पर भगवान की कृपा प्राप्त करता है। भव्य विजुअल्स, दमदार कलाकारों की फौज और धार्मिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही।

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में मात्र ₹32.93 करोड़ रहा, जो उम्मीद से काफी कम है। बड़े बजट और बड़े चेहरों के बावजूद फिल्म की धीमी शुरुआत और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ इसका मुख्य कारण रहा।

Location : 

No related posts found.