Kannappa Review: ‘कन्नप्पा’ का भक्ति और भावनाओं से भरा दमदार आगाज़, पहले ही दिन दर्शकों के दिलों पर छाई फिल्म

बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन दर्शकों का दिल जीत लिया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 June 2025, 4:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 27 जून को रिलीज हुई विष्णु मंचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। यह फिल्म न सिर्फ अपने विषयवस्तु के लिए चर्चा में है, बल्कि इसमें शामिल दिग्गज कलाकारों प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया है।

कन्नप्पा इस पर आधारित

‘कन्नप्पा’ की कहानी एक ऐसे शिकारी योद्धा की है जो आरंभ में भगवान शिव को नहीं मानता, लेकिन जीवन की एक घटना उसे आध्यात्मिक राह पर ले जाती है। यह एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है जिसमें वह भोलेनाथ के प्रति इतनी श्रद्धा विकसित कर लेता है कि अंत में वह अपना सर्वस्व उनकी भक्ति में समर्पित कर देता है। फिल्म की यह कथा न केवल भावनात्मक रूप से सशक्त है, बल्कि यह दर्शकों को आध्यात्मिक रूप से भी झकझोर देती है।

Kannappa First Day Collection (Source-Internet)

कन्नप्पा फर्स्ट डे कलेक्शन (सोर्स-इंटरनेट)

भव्य स्टार कास्ट और शानदार प्रदर्श

मुख्य भूमिका में विष्णु मंचू ने प्रभावशाली अभिनय किया है। वहीं, प्रभास और अक्षय कुमार के स्पेशल अपीयरेंस ने दर्शकों के रोमांच को और बढ़ा दिया। मोहनलाल और काजल अग्रवाल ने अपने संजीदा अभिनय से फिल्म की भावनात्मक गहराई को मजबूती दी है। माइथोलॉजी और स्टार पावर के इस शानदार मेल ने ‘कन्नप्पा’ को विशिष्ट बना दिया है।

दर्शकों और सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया

फिल्म के पहले दिन पहले शो के बाद से ही #Kannappa ट्विटर (अब X) पर ट्रेंड कर रहा है। दर्शकों ने फिल्म को "दृश्यात्मक रूप से अद्भुत", "आध्यात्मिक रूप से गहराई लिए हुए" और "पूरी तरह से एंटरटेनिंग" बताया है। सोशल मीडिया पर मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शंस से यह साफ है कि फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया है।

बॉक्स ऑफिस पर काजोल की 'मां' से टक्कर

‘कन्नप्पा’ की सीधी टक्कर काजोल की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘मां’ से हो रही है। हालांकि दोनों फिल्मों की शैली अलग-अलग है—एक तरफ 'कन्नप्पा' जहां भक्ति और इतिहास पर आधारित है, वहीं 'मां' एक डरावनी और रहस्यमयी कहानी पर केंद्रित है। दोनों ही फिल्में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई हैं, जिससे इनका मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

Location : 

Published :