Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले वीकेंड में करोड़ों की कमाई, अक्षय कुमार को मिली राहत

‘हाउसफुल 5’ ने तीन दिनों में कुल 87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 June 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

मुंबई: लंबे समय से एक बड़ी हिट की तलाश में लगे अभिनेता अक्षय कुमार के लिए 'हाउसफुल 5' उम्मीद की एक नई किरण बनकर उभरी है। नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन के बैनर तले बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही वीकेंड में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने तीन दिनों में कुल 87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। खास बात यह रही कि फिल्म को बकरीद की छुट्टी का भरपूर लाभ मिला, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला।

100 करोड़ क्लब में जल्द होगी एंट्री

फिल्म की रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘हाउसफुल 5’ बहुत जल्द भारत में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। शुरुआती आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दर्शकों ने फिल्म को मनोरंजन के लिहाज़ से खूब सराहा है, भले ही समीक्षकों से फिल्म को मिले-जुले रिव्यू ही मिले हों।

Housefull 5

हाउसफुल 5 (सोर्स-इंटरनेट)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन

केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी 'हाउसफुल 5' ने शानदार कमाई की है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़े साझा करते हुए बताया कि दो दिनों में ही फिल्म ने 91.14 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले वीकेंड तक वर्ल्डवाइड 132 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल हो सकती है। यह फिल्म के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

अक्षय कुमार को मिली राहत

बीते कुछ समय से अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं। ऐसे में 'हाउसफुल 5' की सफलता उनके लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। यह फिल्म ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं कड़ी है, जिसने पहले भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।

अब असली परीक्षा वीक डेज में

हालांकि वीकेंड की कमाई दमदार रही है, लेकिन फिल्म की असली परीक्षा अब सोमवार से शुरू होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्किंग डेज़ में फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कितनी सफल रहती है। अगर फिल्म का प्रदर्शन स्थिर रहता है, तो यह न सिर्फ हिट साबित होगी बल्कि साल 2025 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में भी शामिल हो सकती है।

Location : 

Published :