Flop Films of 2025: इस साल बॉलीवुड की इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, जानिए वजह

साल 2025 की पहली छमाही बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 May 2025, 7:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: साल 2025 की पहली छमाही बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रही है। इस साल अब तक कई बड़ी और चर्चित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, मगर दर्शकों को थिएटर तक खींचने में असफल रहीं। इनमें कुछ फिल्में स्टार पावर से भरपूर थीं, तो कुछ में दमदार विषय था, लेकिन फिर भी ये फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। ताजा उदाहरण है सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’, जिसने रिलीज के चार दिन बाद भी सिर्फ 1 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘केसरी वीर’ – उम्मीदें टूटीं

करीब 60 करोड़ के बजट में बनी 'केसरी वीर' को लेकर निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में एक्शन और भावनाओं का तड़का लगाया गया था, लेकिन कहानी और निर्देशन की कमी के चलते दर्शकों को लुभाने में यह फिल्म नाकाम रही। खराब रिव्यू और कमजोर प्रचार रणनीति भी इसके गिरते प्रदर्शन की बड़ी वजह मानी जा रही है।

सलमान की 'सिकंदर' भी हुई फेल

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सिकंदर’ को साल की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा था। लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारत में मात्र 109 करोड़ की ही कमाई कर पाई। न तो इसकी कहानी दर्शकों से जुड़ पाई और न ही सलमान की स्टार पावर फिल्म को खींच पाई।

कंगना की 'इमरजेंसी' विवादों में उलझी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी समय से सुर्खियों में थी। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी, लेकिन राजनीतिक विवादों और सीमित रिलीज के कारण फिल्म दर्शकों तक नहीं पहुंच सकी। नतीजा यह रहा कि 60 करोड़ की लागत वाली यह फिल्म सिर्फ 20 करोड़ के आस-पास ही सिमट गई।

‘आजाद’ से भी नहीं मिला भरोसा

अजय देवगन, उनके भांजे अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ को भी लेकर दर्शकों में जिज्ञासा थी, लेकिन फिल्म का देशभक्ति पर आधारित प्लॉट पुराना और बोझिल लगा। 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म महज 6.35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी।

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रही निराशाजनक

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ दर्शकों को हंसाने में नाकाम रही। फिल्म का कंटेंट पुराना और कमजोर था, जिस कारण ये फिल्म 60 करोड़ के बजट के बावजूद सिर्फ 8.25 करोड़ की कमाई कर पाई।

‘ग्राउंड जीरो’ और ‘देवा’ भी फिसड्डी

इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’, जो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, दर्शकों को छू नहीं पाई। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 7-8 करोड़ ही कमा सकी। वहीं शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ‘देवा’, जिसमें वह एक पुलिस अफसर के रोल में थे, 50 करोड़ की लागत के मुकाबले केवल 35 करोड़ की कमाई कर सकी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 May 2025, 7:07 PM IST