

दीपिका की सेहत को लेकर उनके पति अभिनेता शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए एक हेल्थ अपडेट साझा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी गंभीर बीमारी के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में पता चला कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है। पिछले महीने पेट दर्द की शिकायत के बाद जब उन्होंने मेडिकल जांच कराई तो उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया। यह ट्यूमर कैंसरयुक्त (घातक) निकला, जिसके बाद 3 जून को उनकी लंबी और जटिल सर्जरी हुई।
दीपिका की सेहत को लेकर फैंस चिंतित
दीपिका के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि सर्जरी सफल रही है। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए हेल्थ अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका की 14 घंटे लंबी सर्जरी सफल रही है। फिलहाल वह आईसीयू में हैं, थोड़ा दर्द हो रहा है लेकिन हालत स्थिर है।
पति शोएब ने पोस्ट में लिखी ये बात
शोएब ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सभी को नमस्कार, मैं कल रात अपडेट नहीं दे पाया क्योंकि सर्जरी काफी लंबी चली। वह 14 घंटे तक ऑपरेशन थियेटर में रही। लेकिन, अल्हम्दुलिल्लाह, सब ठीक रहा। दीपी अभी आईसीयू में है। उसे दर्द हो रहा है, लेकिन वह स्थिर है और ठीक हो रही है। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। यह वाकई बहुत मायने रखता है। जैसे ही वह आईसीयू से बाहर आएगी, मैं फिर से अपडेट करूंगा। उसके लिए दुआ करते रहिए।"
पति शोएब की पोस्ट
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी कैंसर की जानकारी
दीपिका ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कैंसर के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, "पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं... पेट दर्द के कारण अस्पताल गए, फिर पता चला कि लीवर में ट्यूमर है, और फिर पता चला कि यह कैंसर है... यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है। लेकिन मैं सकारात्मक हूं और इसे हराकर और भी मजबूत होकर बाहर आऊंगी, इंशा अल्लाह!"
इससे पहले शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त बताया था। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में नहीं फैला है, जो राहत की बात है। फिलहाल दीपिका आईसीयू में हैं और रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं। उनके फैंस, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।