Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क ने बढ़ाया घर में ड्रामा, परिवार में ये दो सदस्य हुए टारगेट

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क शुरू होते ही घर में तनाव और रोमांच चरम पर पहुंच गया। डायन के टारगेट में परिवार दो के ज्यादातर सदस्य आए और घर में बहस, झगड़े व रणनीतियों का नया ड्रामा देखने को मिला।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 October 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

Mumbai: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का माहौल बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण हो गया है। ‘वीकेंड का वार’ खत्म होते ही घर में नया नॉमिनेशन टास्क शुरू हुआ, जिसने कंटेस्टेंट्स और दर्शकों दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम प्रोमो में यह बताया गया कि जिस परिवार के अधिक सदस्य डायन द्वारा ‘खाए’ जाएंगे, वह पूरा परिवार इस हफ्ते नॉमिनेशन की लाइन में आ जाएगा।

टास्क के दौरान बनाए गए दो परिवार

इस टास्क के दौरान दो परिवार बनाए गए। पहला परिवार जिसमें नेहल, कुनिका, शहबाज, अभिषेक, गौरव, अमाल और तान्या मित्तल शामिल हैं। दूसरा परिवार नीलम, प्रणीत, जीशान, मृदुल, बसीर और अशनूर का है। बिग बॉस ने स्पष्ट किया कि इस टास्क में फरहाना भट्ट और मालती चहर डायन की भूमिका निभाएंगी। इन दोनों डायनों का काम है कि वे पांच राउंड तक कंटेस्टेंट्स को चुनें, जिससे वह नॉमिनेशन में जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) 

टास्क में किसने बनाया किसको निशाना

टास्क की शुरुआत में घर के सदस्य बगीचे में रखे सीसॉ और पंचिंग बैग पर खेलकर अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करेंगे। पहले राउंड में मालती ने परिवार एक के अभिषेक को नॉमिनेट किया। दूसरे राउंड में फरहाना ने परिवार दो के प्रणीत को चुना। तीसरे राउंड में मालती ने तान्या मित्तल को निशाना बनाया। चौथे राउंड में फरहाना ने अशनूर को चुना, जबकि पांचवे और आखिरी राउंड में मालती ने परिवार दो के बसीर को नॉमिनेट कर दिया।

इन नॉमिनेशन्स के बाद स्थिति यह रही कि परिवार दो के अधिकांश सदस्य नॉमिनेशन के दायरे में आ गए। इस हफ्ते अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम और मृदुल घर से बेघर होने की संभावना में हैं।

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फंसे गौरव खन्ना, घरवालों ने चेहरे पर पोती कालिख

टास्क के दौरान कई झगड़े और बहस

टास्क के दौरान घर में कई झगड़े और बहसें भी देखने को मिलीं। मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका व्यवहार घर में लगातार तनाव पैदा करता है। वहीं, घर की कैप्टन फरहाना और तान्या के बीच बहस भी हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के फैसलों और व्यवहार पर सवाल उठाए। इस झगड़े में जीशान कादरी भी बीच में आ गए, जिससे घर में तनाव और बढ़ गया।

घरवालों की रणनीतियां और डायन की भूमिकाएं दर्शकों के लिए रोमांच का केंद्र बनीं। घर में कौन कैसे प्रदर्शन करता है और किसका टारगेट कौन होता है, इसे लेकर हर पल में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी। टास्क के दौरान नॉमिनेशन के आधार पर परिवार दो के सदस्य अधिक दबाव में नजर आए, वहीं परिवार एक ने इस टास्क में कुछ हद तक सुरक्षित स्थिति बनाई।

बिग बॉस 19 के पहले दिन ग्रेटर नोएडा के मृदुल तिवारी हो जाते बाहर, लेकिन फरहाना भट्ट पर हुआ एक्शन, जानें क्यों

बिग बॉस 19 में नया टास्क

बिग बॉस 19 में यह नया टास्क न केवल खेल और चुनौती का हिस्सा है, बल्कि घरवालों के बीच रिश्तों और तनाव को भी सामने लाता है। दर्शकों को यह देखना रोचक होगा कि अगले एपिसोड में किस तरह से घर के सदस्य अपनी रणनीति बदलते हैं और कौन इस हफ्ते से बाहर होने से बचता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 October 2025, 1:59 PM IST