Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिनों में करोड़ों की कमाई

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 June 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। 19 सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और दूसरे दिन बकरीद के मौके पर 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह महज दो दिनों में फिल्म ने 54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इसके व्यावसायिक सफलता की ओर इशारा करती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर जैसे कलाकार शामिल हैं।

'हाउसफुल 5' की कहानी

'हाउसफुल 5' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसमें एक क्रूज शिप पर हत्या होती है और 19 में से 17 लोग संदिग्ध होते हैं। फिल्म में दो पुलिस अधिकारी इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं। यह फिल्म 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है।

महंगी कॉमेडी फिल्म

फिल्म का बजट लगभग 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनाता है। इसमें लंदन, फ्रांस, स्पेन और ब्रिटेन जैसे खूबसूरत लोकेशनों पर शूटिंग की गई है।

यदि 'हाउसफुल 5' को अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनना है, तो उसे 210 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा। फिल्म की शुरुआत को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

शुरुआत में ही दर्शकों का दिल जीत लिया

कुल मिलाकर, 'हाउसफुल 5' ने अपनी शुरुआत में ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। अब देखना यह है कि यह फिल्म आगे चलकर कितनी सफलता हासिल करती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 June 2025, 5:50 PM IST