

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। पढे़ंं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावजी संग रचाई शादी (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं जैनब रावजी से शादी कर ली है। यह खास और पारिवारिक शादी समारोह आज यानी 6 जून 2025 को हैदराबाद में आयोजित किया गया, जहां परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए।
इस भव्य लेकिन निजी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, अखिल और जैनब की ओर से आधिकारिक रूप से अब तक कोई तस्वीर साझा नहीं की गई है, फिर भी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है।
अखिल जहां पारंपरिक सफेद शेरवानी में दूल्हे के रूप में बेहद हैंडसम लग रहे थे, वहीं दुल्हन बनीं जैनब ने ऑफ-व्हाइट आइवरी साड़ी पहनी, जिसमें बारीक कढ़ाई और हीरे के खूबसूरत आभूषण उनके लुक को बेहद आकर्षक बना रहे थे। सिर पर गजरे से सजे बाल और हाथों में हीरे की चूड़ियां उनके लुक को रॉयल टच दे रही थीं।
सफेद शेरवानी में दूल्हा अखिल, ऑफ-व्हाइट आइवरी साड़ी में दुल्हन जैनब
शादी की रस्मों में अभिनेता नागार्जुन स्वयं बेटे अखिल के साथ मौजूद रहे और परंपराओं को निभाते नजर आए। नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य और उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला भी समारोह में शामिल हुए। पारिवारिक गर्मजोशी और उत्सव का माहौल तस्वीरों में साफ झलक रहा है।
अखिल और जैनब करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने नवंबर 2024 में सगाई की थी, जिसमें साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े नाम जैसे चिरंजीवी और राम चरण भी शामिल हुए थे। सगाई के बाद से ही इनकी शादी की अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब जाकर पूरी हुईं।
तीन साल एक-दूसरे को डेट करते रहे अखिल और जैनब
इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर उम्र और धर्म को लेकर आलोचना का सामना भी करना पड़ा। जैनब अखिल से 9 साल बड़ी हैं और दोनों अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से आते हैं। हालांकि दोनों ने समाज की सोच से ऊपर उठकर अपने रिश्ते को मुकाम दिया, और अब वे एक खुशहाल दांपत्य जीवन की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।
जैनब रावजी प्रसिद्ध उद्योगपति ज़ुल्फ़ी रावदजी की बेटी हैं, जिन्हें कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अग्रणी माना जाता है। उनके भाई ज़ैन रावदजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख हैं। जैनब खुद एक चर्चित कलाकार हैं, जो अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से प्रकृति, संतुलन और संस्कृति को दर्शाती हैं।
फैंस और शुभचिंतक इस नई जोड़ी को सोशल मीडिया के जरिए ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं। अब सभी को उनके वेडिंग एल्बम की आधिकारिक तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।