Akhil Akkineni wedding: विवाह बंधन में बंधे टॉलीवुड अभिनेता अखिल और ज़ैनब, तस्वीरें वायरल

अखिल अक्किनेनी ने शुक्रवार को अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं ज़ैनब रावज जी के साथ सात फेरे लेकर जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 June 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: टॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने शुक्रवार को अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं ज़ैनब रावज जी के साथ सात फेरे लेकर जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत की। यह पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह हैदराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और चंद खास दोस्त ही शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तीन वर्षों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे अखिल और ज़ैनब ने 26 नवंबर 2024 को सगाई की थी और अब 6 जून को उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीवन भर के रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया।

शादी समारोह की खास बात

यह आयोजन भले ही सितारों से सुसज्जित रहा, लेकिन फिर भी इसका माहौल बेहद सादा और निजी रखा गया। फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों ने इस खास मौके पर शामिल हुए। जिनमें मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण और प्रसिद्ध निर्देशक प्रशांत नील जैसे नाम शामिल हैं।

हालांकि दंपति ने समारोह को निजी रखने की कोशिश की, फिर भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई, जिसने प्रशंसकों में हलचल मचा दी है। लोग अब बेसब्री से आधिकारिक तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।

विवाह में अखिल और ज़ैनब दोनों ने पारंपरिक तेलुगु परिधानों को चुना। ज़ैनब ने हल्के आइवरी रंग की साड़ी पहनी थी, जिसे खूबसूरत हीरे के आभूषणों के साथ सजाया गया था। उनका लुक सादगी में भी बेहद शालीन और आकर्षक नजर आया। वहीं अखिल ने सफेद कुर्ता और धोती पहनकर अपने पारंपरिक अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। दोनों की जोड़ी को ऑनलाइन खूब सराहा जा रहा है और उनकी पोशाकों को 'टाइमलेस क्लासिक' कहा जा रहा है।

व्यावसायिक परिवार से ताल्लुक रखती है ज़ैनब

ज़ैनब रावज जी एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जुल्फी रावज जी देश के अग्रणी निर्माण व्यवसायियों में से एक माने जाते हैं, जबकि उनके भाई ज़ैन रावज जी ZR Renewable Energy Pvt. Ltd. के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह कंपनी भारत की उभरती हुई अक्षय ऊर्जा कंपनियों में एक है।

व्यवसायिक माहौल में पली-बढ़ी ज़ैनब ने हालांकि अपने लिए एक रचनात्मक मार्ग चुना। वह कला और अभिव्यक्ति में रुचि रखती हैं और अपने परिवार के समर्थन से एक आत्मविश्वासी और बहुप्रतिभा वाली शख्सियत बनी हैं। उनके करीबी लोग उन्हें संयम, सौंदर्य और आत्मबल का प्रतीक मानते हैं जो अखिल की शख्सियत के साथ बेहतरीन सामंजस्य बिठाते हैं।

Location : 

Published : 

No related posts found.