

शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में शनाया और विक्रांत एक झूले पर आमने-सामने बैठे नजर आ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
आंखों की गुस्ताखियां पोस्टर (सोर्स-इंटरनेट)
मुंबई: बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही कपूर खानदान की अगली पीढ़ी शनाया कपूर की पहली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में शनाया के साथ टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे और यह जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएगी।
पोस्टर में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
फिल्म के पोस्टर में शनाया और विक्रांत एक झूले पर आमने-सामने बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों की आंखों में एक-दूसरे के लिए गहराई और रोमांस झलक रहा है। पोस्टर के बैकग्राउंड में लाइट्स और रंग-बिरंगे बल्बों की टिमटिमाहट एक परीकथा जैसा माहौल बनाती है, जो फिल्म के मूड को दर्शाती है।
पोस्टर में शनाया रेड थाई-हाई स्लिट स्कर्ट और शाइनी क्रॉप टॉप में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं, वहीं विक्रांत ने कोट और डेनिम जींस पहनकर सॉफ्ट रोमांटिक हीरो का लुक अपनाया है। दोनों की फ्रेश जोड़ी को सोशल मीडिया पर दर्शकों ने खूब पसंद किया है और पोस्टर रिलीज होते ही #AankhonKiGustaakhiyaan ट्रेंड करने लगा।
शनाया की धमाकेदार एंट्री, विक्रांत के साथ नई शुरुआत
यह फिल्म शनाया कपूर के लिए बेहद खास है, क्योंकि वह इसके साथ अपने एक्टिंग करियर की औपचारिक शुरुआत कर रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शनाया ने कई फैशन शो और ब्रांड एंडोर्समेंट से सुर्खियां बटोरी थीं। अब उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
वहीं, 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा' और '12वीं फेल' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विक्रांत मैसी इस फिल्म में नए रोमांटिक अवतार में नजर आएंगे।
रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। 'आंखों की गुस्ताखियां' 6 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें प्यार, गलतफहमियां और दिल की भावनाओं को आंखों के जरिए बयां किया जाएगा।
डायरेक्शन और प्रोडक्शन
फिल्म का निर्देशन विनय तिवारी ने किया है, और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और संजय कपूर प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म को लेकर पहले से ही चर्चा थी कि इसमें शनाया को बड़े लॉन्च के लिए तैयार किया जा रहा है, और अब यह पोस्टर इन उम्मीदों को पंख देता नजर आ रहा है।