

आईआरसीटीसी घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ गंभीर आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने इस मामले को धोखाधड़ी और साजिश का नतीजा बताते हुए कहा कि इसमें पद का दुरुपयोग हुआ है। तेजस्वी यादव ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
तेजस्वी यादव
Patna: आईआरसीटीसी घोटाले के बहुचर्चित मामले में बड़ा मोड़ आया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की सीबीआई अदालत ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अदालत ने कहा कि यह मामला धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और पद के दुरुपयोग से जुड़ा है।
कोर्ट ने क्या कहा?
सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोप तय करते हुए कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उन पर आरोप है कि रेलवे के दो होटलों के संचालन का ठेका निजी कंपनियों को देकर बदले में पटना में जमीन हस्तांतरित करवाई गई। इस घोटाले की जांच लंबे समय से चल रही थी और अब अदालत ने इसे मुकदमे की प्रक्रिया में आगे बढ़ा दिया है।
IRCTC Scam: लालू परिवार पर आरोप तय! IRCTC घोटाले का बिहार चुनाव पर कितना असर?
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
इस फैसले के बाद तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा, "चुनाव आया है, तो इस तरह की चीजें होंगी। फिर भी न्यायालय का सम्मान करते हुए हम यही कहेंगे कि हम लोग हमेशा से लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।"
"तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है"
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना है और जनता का विश्वास उनके साथ है। उन्होंने कहा, "तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है। हम अच्छे मुसाफिर भी बनेंगे और मंजिल तक भी पहुंचेंगे।" उनका यह बयान साफ इशारा करता है कि वह इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश मानते हैं।
लालू यादव की उपलब्धियों का ज़िक्र
तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव की उपलब्धियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि जिन पर आज आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्होंने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिया। हर साल बजट में किराया कम किया और एक ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाने गए।
सरकार की चाल या फिर कुछ और? जानें आज ही क्यों आया IRCTC Scam पर फैसला, बिहार चुनाव से है कनेक्शन!
तेजस्वी का सबसे तीखा हमला
उन्होंने आगे कहा, "हार्वर्ड से लेकर आईआईएम तक के बच्चे लालूजी से मैनेजमेंट सीखने आते थे। उन्हें मैनेजमेंट गुरु कहा जाता था।" तेजस्वी ने बिहार की जनता की समझदारी पर भरोसा जताया और कहा कि लोग सच को पहचानते हैं। सबसे तीखा हमला उन्होंने बीजेपी पर बोला। तेजस्वी ने कहा, "जब तक बीजेपी रहेगी और जब तक मेरा उम्र रहेगा, हम उसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।"