हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लालू परिवार से अलग होकर पहली बार अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के लिए प्रचार कर रहे तेज प्रताप यादव को वैशाली जिले की महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार शाम तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा।
तेजस्वी समर्थकों ने तेज प्रताप को खदेड़ा
Vaishali : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लालू परिवार से अलग होकर पहली बार अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के लिए प्रचार कर रहे तेज प्रताप यादव को वैशाली जिले की महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार शाम तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। यह घटना दिखाती है कि लालू परिवार के भीतर राजनीतिक खींचतान ने सार्वजनिक रूप ले लिया है।
महनार क्षेत्र में तेज प्रताप यादव के काफिले पर आरजेडी समर्थकों ने पत्थरबाजी की और नारेबाजी के माध्यम से उनका विरोध किया। भीड़ ने तेज प्रताप के सामने "तेजस्वी यादव जिंदाबाद" और "लालटेन छाप जिंदाबाद" के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन इतना तेज था कि तेज प्रताप का काफिला कुछ दूरी तक खदेड़ दिया गया।
बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: NDA उम्मीदवार और विधायक पर जानलेवा हमला, कई लोग गिरफ्तार
घटना हीरानंद उच्च विद्यालय के पास हुई, जब तेज प्रताप यादव जेजेडी उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में जनसभा कर अपनी गाड़ी से महुआ क्षेत्र लौट रहे थे। इस दौरान चार-पांच आरजेडी समर्थकों ने उनके काफिले पर पत्थर फेंके और विरोध प्रदर्शन किया।
जेजेडी उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर आरजेडी के स्थानीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया। राठौर ने आरोप लगाया कि यह घटना "आरजेडी के गुंडों" द्वारा जानबूझकर अंजाम दी गई साजिश थी। उन्होंने बताया कि जनसभा पूरी तरह शांतिपूर्ण थी, लेकिन लौटते समय विरोध प्रदर्शन हुआ।
घटना इस बात को उजागर करती है कि लालू परिवार के भीतर चल रही राजनीतिक खींचतान अब सार्वजनिक मंच पर सामने आ रही है। तेज प्रताप यादव को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। यह विरोध तेज प्रताप और जेजेडी के प्रचार अभियान को प्रभावित कर सकता है।
तेज प्रताप यादव और जेजेडी उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने कहा कि वे शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार पर जोर देंगे और इस तरह की हिंसा से डरे बिना जनता से संवाद जारी रखेंगे। उनका उद्देश्य है कि जेजेडी को महनार विधानसभा में मजबूत स्थिति दिलाई जा सके और स्थानीय लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए।