हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच वैशाली के भगवानपुर में केदार प्रसाद यादव भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे। लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले केदार यादव का यह अंदाज़ चर्चा में रहा। पढ़ें ये अनोखी खबर
लोकतंत्र के जश्न में अनोखी सवारी (सोर्स- गूगल)
Vaishali: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच भगवानपुर प्रखंड में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने पूरे इलाके का ध्यान खींच लिया। यहां रहने वाले केदार प्रसाद यादव भैंस पर सवार होकर अपने मतदान केंद्र पहुंचे। लोकतंत्र के इस महापर्व पर भैंस पर बैठा यह वोटर न केवल कैमरों का आकर्षण बना बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया।
केदार यादव ने कहा, “चुनाव के कारण गाड़ियां और घोड़े बंद हैं। मेरा बूथ लगभग 2 किलोमीटर दूर है, इसलिए हम अपनी सवारी भैंस पर चढ़कर वोट डालने जा रहे हैं।”
केदार यादव कोई आम वोटर नहीं हैं। वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि जब भी लालू प्रसाद यादव इस इलाके से गुजरते हैं, तो उनका काफिला हमेशा कुछ पल के लिए केदार यादव के दरवाजे पर रुकता है।
Bihar Election 2025: कहीं EVM बंद तो कहीं वोट बहिष्कार! जानिए पहले चरण की 5 बड़ी बातें
केदार यादव का अंदाज़ हमेशा से चर्चा में रहा है। उन्होंने पहले भी कई मौकों पर अनोखे तरीकों से सामाजिक और राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। इस बार भी उन्होंने लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा को अनोखे अंदाज़ में दिखाया।
जब केदार यादव भैंस पर सवार होकर अपने बूथ की ओर निकले, तो उनके साथ महिलाओं का एक समूह भी चल रहा था। उन्होंने पारंपरिक लोकगीत गाए “चल भैंसवा बूथ पे, अब वोट डालै के बारी बारी से” यह दृश्य देखकर ग्रामीणों ने तालियां बजाईं और बच्चों ने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस अनोखे पल ने चुनावी माहौल में एक सांस्कृतिक रंग घोल दिया।
केदार यादव का कहना है कि चुनाव के दिन परिवहन बंद रहने के कारण उन्हें कोई और साधन नहीं मिला। लेकिन उन्होंने वोट डालने का निर्णय स्थगित नहीं किया। “भैंस तो हमारी रोज़ की साथी है, वही आज हमें लोकतंत्र के मंदिर तक ले जा रही है,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा। यह दृश्य देखकर मतदान केंद्र के कर्मचारी भी मुस्कुरा उठे। कई लोगों ने कहा कि “ऐसे वोटरों के कारण ही लोकतंत्र ज़िंदा है।”
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान वैशाली जिले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा युवक।#Vaishali #BiharElections2025 #ViralNews #VotingDay #BiharNews pic.twitter.com/VlOPX3JaHn
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
भगवानपुर इलाके में यह दृश्य जल्दी ही चर्चा का विषय बन गया। लोग बोले, “भैंस पर बैठकर वोट डालने वाला आदमी पहली बार देखा।” स्थानीय युवक ने कहा, “केदार यादव हर चुनाव में कुछ न कुछ अलग करते हैं, पर इस बार तो उन्होंने सबको चौंका दिया।” ग्रामीणों ने बताया कि केदार यादव गांव में समाजसेवा से भी जुड़े हैं। वे चुनाव को उत्सव की तरह मनाते हैं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं।
भैंस पर सवार यह वोटर सिर्फ एक अनोखी खबर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सच्ची तस्वीर है जहां वोटर किसी भी परिस्थिति में मतदान से पीछे नहीं हटता। केदार यादव का यह अंदाज़ उन सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणा है जो मतदान को बोझ समझते हैं। उन्होंने साबित किया कि वोट डालने की इच्छा सवारी नहीं, जज़्बा मांगती है।