Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में पहले चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ में एनडीए पर तंज कसा। पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे लालू यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।”
तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी।
20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। pic.twitter.com/KSKnwtf57D
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 6, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
लालू का यह बयान न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने अपने इस रूपक के जरिए इशारा किया कि सत्ता में बदलाव जरूरी है, नहीं तो राज्य “जम” जाएगा, यानी विकास की गति रुक जाएगी।
तेजस्वी यादव बोले “बदलाव जरूरी है”
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी पटना में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “बिहार अब बदलाव चाहता है। हमें नया बिहार बनाना है, नई सरकार बनानी है। युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है।” तेजस्वी ने जनता से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।
बदलाव के लिए वोट करिए। महिलाओं और युवाओं की तेजस्वी सरकार के लिए वोट करिए। #TejashwiYadav #Bihar pic.twitter.com/3uVMEeXuMC
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 6, 2025
राबड़ी देवी ने दी शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मतदान केंद्र पर नजर आईं। उन्होंने कहा, “हमारी जनता समझदार है, इस बार बदलाव जरूर होगा। मैं अपने दोनों बेटों को जनता के आशीर्वाद की शुभकामनाएं देती हूं।” राबड़ी ने महिलाओं से विशेष अपील की कि वे अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें।
मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने की अपील
राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि बिहार की जनता को अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह चुनाव भविष्य की दिशा तय करेगा, इसलिए हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि वे बदलाव के लिए मतदान करें।”
वहीं लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह चुनाव उन मजदूर भाइयों के लिए है जो गांवों में रोजगार की तलाश में दर-दर भटकते हैं। जनता अब डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और रोजगार देने वाली सरकार चुनेगी।”
राजश्री यादव ने युवाओं को किया प्रेरित
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा, “हर वोट की कीमत है, यही हमारे भविष्य की दिशा तय करेगा।”
121 सीटों पर मतदान जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, सीवान, गोपालगंज, सारण और वैशाली जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। इन 121 सीटों में से 104 पर सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। कुल 3 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह 9 बजे तक औसतन 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था और दोपहर तक मतदान में तेजी देखी जा रही है।

