

गोरखपुर : गोला क्षेत्र सेमरी में बदनीयत युवक की घर में घुसपैठ, ग्रामीणों ने सिखाया कड़ा सबक: सतर्कता ने टाली अनहोनी” पढिए पूरी खबर
घायल अवस्था में आरोपी
शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे अनूप तिवारी चुपचाप हरिशंकर तिवारी के घर में घुसा। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर हरिशंकर ने तुरंत उसे दबोच लिया और शोर मचाया। शोर सुनते ही गांववाले इकट्ठा हो गए और अनूप को चारों ओर से घेर लिया। पूछताछ में वह बार-बार गोलमोल जवाब देता रहा, जिससे ग्रामीणों का शक और बढ़ गया। कुछ लोगों का कहना है कि अनूप पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया है, लेकिन इस बार वह गांववालों के हत्थे चढ़ गया।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। हरिशंकर तिवारी ने गोला थाना में लिखित शिकायत देकर अनूप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उसे पकड़ा नहीं गया होता तो कोई गंभीर घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि अनूप के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
गोला थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना साबित करती है कि सामुदायिक सतर्कता और एकजुटता अपराध रोकने में कितनी अहम भूमिका निभाती है। हरिशंकर तिवारी की सूझबूझ और ग्रामीणों की तत्परता ने एक संभावित अपराध को समय रहते रोक दिया। अब पूरे गांव की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस कितनी तेजी और गंभीरता से इस मामले में कार्रवाई करती है।