

फतेहपुर में परिवार की नाराजगी और सामाजिक दबाव के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतिकात्मक फोटो
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेम प्रसंग का एक दुखद मामला सामने आया है, जहां परिवार की नाराजगी और सामाजिक दबाव के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कौडर गांव की है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 23 वर्षीय नूर हसन का अपने ही मोहल्ले की एक 18 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और साथ रहना चाहते थे। उनकी प्रेम कहानी तब एक नया मोड़ ले गई जब उन्होंने भागकर निकाह करने का फैसला किया। युवती नूर के घर भी आ गई थी, शायद इस उम्मीद में कि परिवार उन्हें अपना लेगा।
हालांकि, नूर के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने तुरंत युवती के घरवालों को बुलाया और उसे वापस भेज दिया। परिवार की इस दखलंदाजी से न केवल नूर बल्कि युवती के भाई भी नाराज हो गए। इस नाराजगी का खामियाजा नूर को भुगतना पड़ा, जब युवती के भाइयों ने उसकी पिटाई कर दी।
पिटाई और मां की डांट का गहरा आघात
पिटाई से आहत नूर हसन ने यह बात अपनी मां को बताई, शायद इस उम्मीद में कि मां उसका साथ देगी या उसे दिलासा देगी। लेकिन, दुर्भाग्यवश मां ने भी उल्टा उसे ही डांट दिया। परिवार की असहमति, प्रेमिका के भाइयों द्वारा पिटाई और फिर मां की डांट, इन सब घटनाओं ने नूर हसन को गहरा आघात पहुंचाया। वह पूरी तरह से टूट गया। इस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे नूर हसन ने एक भयानक कदम उठाने का फैसला किया। वह मजार के पास चला गया और वहां चढ़ावे में चढ़ाई गई चादर से फंदा बनाकर पास के नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली।
सुबह हुई घटना की जानकारी
अगली सुबह, ग्रामीणों ने पेड़ पर नूर हसन का शव लटकता देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर हर कोई हैरान और दुखी था। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में पारिवारिक असहमति और सामाजिक दबाव के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।