

एक महिला अपने पति की हत्या का प्लान बना रही थी लेकिन अंत में खुद को ही सजा दो दी। कारण जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
महिला की जहर खाने से मौत
कानपुर: नवाबगंज थाना क्षेत्र के ख्योरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतका का नाम प्रीति है, जो मेग्गन पुरवा गंगा बैराज की रहने वाली थी। परिवार का कहना है कि उसकी मौत जहर खाने से हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के लोगों ने बताया कि भतीजे से अवैध संबंध और पति को जहर देकर हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद महिला ने जहर खाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीति की शादी तीन साल पहले दूसरी बार हुई थी, जब उसने पहले पति को छोड़ दिया था। उसके पति का नाम सुरेश चंद्र है, जो खुद भी पहली शादी छोड़ चुके हैं। सुरेश के जेल जाने के दौरान प्रीति की मुलाकात भतीजे निखिल से हुई और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। जेल से बाहर आने के बाद सुरेश और प्रीति के बीच संबंधों में तनाव आया और इसी बीच उसके भतीजे निखिल का उसके प्रति प्रेम संबंध विकसित हो गया।
साजिश का हुआ खुलासा
मेडिकल स्टोर में नौकरी करने वाले निखिल ने प्रीति के साथ मिलकर सुरेश की हत्या की योजना बनाई। 16 जून को दोनों ने बाजार में जाकर जहर की गोलियां दीं, जिसमें सुरेश ने संदेह होने पर घर जाकर प्रीति का मोबाइल चेक किया। उसमें दोनों की अश्लील तस्वीरें, कॉल रिकॉर्डिंग और जहर देने का सबूत मिला। सुरेश का दावा है कि प्रीति उसकी हत्या का प्रयास कर रही थी और यह बात खुलने के डर से उसने खुद ही जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया और नवाबगंज थाने की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पति ने पूरे मामले का ब्यौरा देते हुए बताया कि उसकी हत्या के पीछे उसकी संपत्ति और अवैध संबंध का मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास प्रीति और निखिल की कॉल रिकॉर्डिंग, तस्वीरें और अन्य साक्ष्य हैं। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।