Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri News: महिला ने SP दफ्तर जाकर कहा- साहब मदद करें… मैं अब अपने मायके में ही रहूंगी; जानें पूरा मामला

जिले में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि पति का किसी अन्य महिला से संबंध है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Mainpuri News: महिला ने SP दफ्तर जाकर कहा- साहब मदद करें… मैं अब अपने मायके में ही रहूंगी; जानें पूरा मामला

Mainpuri: जनपद के थाना भोगांव क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता के साथ मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है और अब वह अपने माता-पिता के पास रहना चाहती है।

शादी के बाद शुरू हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नगला लाल, थाना भोगांव निवासी अजय कुमार पुत्र रामसिंह की शादी हिंदू रीति रिवाज से खुशबू उर्फ सीता पुत्री गीता सिंह, निवासी मदनापुर सखुआ थाना ठठिया, जनपद कन्नौज के साथ हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर दोनों के बीच तनाव और विवाद बढ़ने लगा।

महिला ने एसपी दफ्तर में की शिकायत

पति पर लगाए गंभीर आरोप

विवाहिता ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उससे झगड़ा करता था और उसे घर से निकाल देने की धमकी देता था। उसने बताया कि पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है, जिसकी वजह से वह अब उसके साथ रहना नहीं चाहती। पीड़िता ने कहा कि शादी के बाद से ही मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। मेरे पति ने मुझे मारा-पीटा और घर से निकाल दिया। अब वह किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है। मैं अब अपनी जिंदगी सुरक्षित माहौल में अपने मायके में बिताना चाहती हूं।

Crime in Mainpuri: मैनपुरी में बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, एसपी से लगाई गुहार

ससुराल वालों पर भी प्रताड़ना के आरोप

महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर भी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसने बताया कि ससुराल वालों ने उसे मायके वालों से संपर्क करने से रोक दिया और कई बार धमकाया कि अगर उसने विरोध किया तो उसके साथ कुछ बुरा किया जाएगा। पीड़िता ने कहा कि ससुराल के लोग उसे अकेला और असहाय महसूस कराने की कोशिश करते रहे, ताकि वह अपनी बात किसी से न कह सके।

31 अक्टूबर को एसपी कार्यालय में सौंपी शिकायत

पीड़िता खुशबू उर्फ सीता ने दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैनपुरी में एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा। उसमें उसने विस्तार से बताया कि वह किसी दबाव में नहीं है और अपनी इच्छा से मायके में रहना चाहती है। प्रार्थना पत्र में लिखा गया है कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो ससुराल पक्ष के लोग उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।

मैनपुरी में पशु तस्कर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, गोलियों की गूंज से थर्राया फाजिलपुर गांव

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूत्रों के अनुसार, विवाहिता की शिकायत मिलने के बाद मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि संबंधित थाना भोगांव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और यदि आरोप सही पाए गए तो ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version