

जिले में सालों से अकेली रह रही महिला की किसी ने गला काट कर हत्या कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
विधवा महिला की गला रेतकर हत्या
प्रतापगढ़: जिले के छोटीसादड़ी कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विधवा महिला का शव गला रेतकर हत्या किए जाने के बाद उसके घर में खून से लथपथ हालत में मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान गुड्डी बाई माली के रूप में हुई है। जो पिछले दस वर्षों से अकेली रह रही थीं और सब्जी बेचकर अपना गुजारा करती थीं।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुड्डी बाई रोजाना सुबह जल्दी उठकर काम पर लग जाती थीं। सोमवार सुबह 9 बजे तक जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी तो पड़ोसियों को चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में धीरे-धीरे भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस
सूचना पर छोटीसादड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था, गुड्डी बाई खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उनकी गला रेतकर हत्या की गई है। हालांकि मौके से कोई हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए। घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
लोगों से पूछताछ जारी
पुलिस मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन कोई भी यह नहीं बता पा रहा कि गुड्डी बाई के घर कौन आता-जाता था या घटना की रात किसी संदिग्ध को देखा गया हो। ऐसे में हत्या का मकसद और आरोपी अभी तक रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने गुड्डी बाई का शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के समय और हत्या के तरीके को लेकर अधिक जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि वे हत्या के इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।