हिंदी
कानपुर देहात में मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है। बीमा पॉलिसी और अवैध संबंधों के चलते मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया।
Kanpur Dehat: कानपुर देहात से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। मामला बीमा पॉलिसी के लालच और अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने बेटे के जीवन बीमा की रकम हासिल करने और अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताने की साजिश के तहत यह खौफनाक अपराध रचा।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला और उसका प्रेमी बीते कई महीनों से गुप्त रूप से संबंध में थे। महिला के बेटे को इस संबंध का पता चल गया था और उसने इसका विरोध किया था। इसके बाद दोनों ने बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी प्रेमी ने युवक को बहाने से घर से बुलाया और हत्या कर दी। इसके बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया ताकि मामला सड़क हादसे जैसा लगे।
पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।