औरैया में दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
औरैया: औरैया के अजीतमल के बाबरपुर सिकरोड़ी मार्ग पर सड़क हादसा हुआ। बता दें कि गिरधारीपुर के पास श्री मां पीतांबरा ईट उद्योग के सामने दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दो बाइक सवार शिक्षक और उनकी पत्नी सहित चार लोग घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सैफई रेफर कर दिया।
जानें पूरा मामला
हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब बाइक सवार कृष्ण कुमार (50) और जितेंद्र दुबे (60) अलीपुर और गोहानी कला से अजीतमल की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक, जिसमें अरविंद (32) और उनकी पत्नी गीता देवी (30) सवार थे, उनकी बाइक से टकरा गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के सवारों को गंभीर चोटें आईं।
इलाज के लिए भेजें गए अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस की टीम ने घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने कृष्ण कुमार और जितेंद्र दुबे को सैफई रेफर कर दिया। वहीं अरविंद कुमार को भी प्राथमिक उपचार के बाद सैफई के लिए रेफर किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही अजीतमल पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि बाईक सवारों की तेज गति और असावधानी की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवारों से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई जारी है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि यदि समय पर उपचार मिल गया, तो सभी लोग जल्द ही ठीक हो सकते हैं।