Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur Dehat News: ड्यूटी कर लौट रहे तीन मजदूरों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, भीषण सड़क हादसे से गांव में पसरा मातम…

कानपुर देहात आज सुबह-सुबह ही लोगों की चीख-पुकार से कांप गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Kanpur Dehat News: ड्यूटी कर लौट रहे तीन मजदूरों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, भीषण सड़क हादसे से गांव में पसरा मातम…

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर ओवरब्रिज के पास हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जहां सड़क पार कर रहे तीन पैदल मजदूरों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मजदूरी कर लौट रहे थे घर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे तीनों मजदूर उत्तम सिंह पुत्र सोनेलाल, जय सिंह पुत्र बुद्धा और शिव सिंह पुत्र हरि बाबू रोज की तरह मजदूरी कर शहजादपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। जब वे ओवरब्रिज के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं सड़क पर गिर पड़े।

मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में अकबरपुर पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल अकबरपुर ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर श्री प्रकाश ने तीनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान और पुलिस कार्रवाई

अकबरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजादपुर निवासी उत्तम सिंह, जय सिंह और शिव सिंह के रूप में की गई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल हादसे को अंजाम देने वाला वाहन और उसका चालक फरार है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान कर जल्द से जल्द चालक को पकड़ा जा सके। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Exit mobile version