

बिहार के अररिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस कार्रवाई में जुटी (सोर्स- इंटरनेट)
अररिया: बिहार के अररिया जिले से एक खौफनाक करने वाला हत्याकांड सामने आया है। पूरा मामला अररिया जीरो माइल का है। जहां 40 वर्षीय चाय दुकानदार मो. कलाम का गला रेतकर हत्या कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शव जीरो माइल और स्टेशन रोड़ के बीच स्थित एबीसी नहर के किनारे मिला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि दुकानदार की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर किया गया। पुलिस द्वारा आशंका जताया गया कि यह वारदात रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है। मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले है। जो दर्शाते है कि हमलावर काफी नजदीक से वार कर रहा था।
परिवार ने बताया कि मो. कलाम रविवार की रात लगभग 9 बजे निकले थे। लेकिन तब से ही लौटकर नही आए। छोटे भाइ मो.सद्दाम ने बताया कि परिवार ने उनके ना आने पर सोचा कि वह किसी जान-पहचान वाले के घर पर रुक गए होंगें। लेकिन सोमवार सुबह जब परिजनों ने सोशल मिडिया पर मृंत अवस्था में उनका फोटो देखा। तभी परिवार के सभी सदस्य चोक गए।
मृतक की मौत पर अफसोस जताते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद आबिद हुसैन ने मो. कलाम को एक मेहनतकश इंसान बताया। जो चाय की दुकान चलाने के साथ-साथ ई-रिक्शा भी चलाता था। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे है। बच्चे पढ़ाइ के सिलसिले में बाहर रह रहें थे।
पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिया गया। जिसपर पुलिस ने सख्ती से कदम उठाते हुए तत्वरित कार्रवाई किया । नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने कहा कि पुलिस इस हत्या के मामले में गहनता से जांच कर रही है। उनहोने ये भी आश्वासन दिया कि हत्यारों की पहचान जल्द ही की जाएगी और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोग हत्या के कारणों को लेकर तरह- तरह की बातें कर रहें है । पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि मो. कलाम को पेसे के लेन देन के मामले में हत्या की धमकी भी मिल चूकिं है। पुलिस से स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा।