

गोरखपुर में पुलिस का जोरदार एक्शन लेते हुए अवैध पिस्टल के साथ तीन खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: पुलिस ने अपराध की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नैय्यर के कड़े निर्देशों के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़हलगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा। इनके कब्जे से एक अवैध .32 बोर देशी पिस्टल और एक खाली मैगजीन बरामद हुई है, जो शहर में किसी बड़े अपराध की साजिश की ओर इशारा कर रही थी।
कौन हैं ये अपराधी?
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार पुलिस की पैनी नजर और चुस्त रणनीति के सामने घुटने टेकने वाले अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:शिवम विन्धयवासनी दूबे, पुत्र विन्धयवासनी दूबे, निवासी विमुटी, थाना बड़हलगंज, गोरखपुर।शिवा सिंह, पुत्र सत्येंद्र सिंह, निवासी खलीलपुर, थाना सराय ख्वाजा, जौनपुर।इसरार, पुत्र अब्दुल्ला, निवासी धोबौली, थाना बड़हलगंजको हिरासत में लिया ।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज के नेतृत्व वाली टीम ने यह कार्रवाई की। चौकी प्रभारी कस्बा बड़हलगंज, उपनिरीक्षक आदित्य उपाध्याय, ने अपनी तेज-तर्रार टीम के साथ मिलकर अभियुक्तों को उस वक्त दबोचा, जब वे संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस की मुस्तैदी ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बरामद पिस्टल और मैगजीन को देखकर साफ है कि ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
कानूनी शिकंजा और बरामदगी
इस साहसिक ऑपरेशन के बाद थाना बड़हलगंज में मुकदमा संख्या 339/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों से एक .32 बोर अवैध देशी पिस्टल और एक खाली मैगजीन बरामद की है। मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है, और अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।पुलिस की जांबाज टीम: इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:चौकी प्रभारी आदित्य उपाध्याय, थाना बड़हलगंज।उपनिरीक्षक रितेश यादव, थाना बड़हलगंज का अहम भूमिका रहा है ।
गोरखपुर पुलिस की सतर्कता और साहस को उजागर किया है, बल्कि अपराधियों के मन में खौफ भी पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गोरखपुर पुलिस का यह एक्शन अपराधमुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम है।
क्या अपराधी अब भी बच पाएंगे
पुलिस के इस शिकंजे से? गोरखपुर पुलिस की यह मुहिम जारी है, और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।