

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र निषाद के घर में करीब 25 लाख रुपये मूल्य की चोरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
चोरी हुए सोने के गहने ( सोर्स - रिपोर्टर )
सोनभद्र: जिले के चोपन थाना अंतर्गत सिंदुरिया ग्राम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र निषाद के घर में करीब 25 लाख रुपये मूल्य की चोरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। मिली जानकारी के मुताबिक 29 मई को पार्टी के कार्य से लखनऊ गए जितेंद्र निषाद 30 मई की रात्रि लगभग 12 बजे वापस अपने गृह ग्राम सिंदुरिया पहुंचे। घर का मुख्य गेट और अंदर का ताला खोलने के बाद जब उन्होंने दरवाजा नहीं खुला तो आश्चर्यचकित होकर घर की खिड़की से अंदर झांका, तो देखा कि घर में रखे आलमारी, अलमारी के ताले, ड्रेसर और लोहे की चौकी पर कीमती जेवरात व नगदी बिखरी पड़ी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, चोरों ने पूरी व्यवस्था भांपकर घर का मुख्य गेट और अंदर के ताले तोड़कर निशाने पर रखा सामान पार कर लिया। घटना की सूचना पाकर जिला कांग्रेस सहित स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जितेंद्र निषाद ने तत्काल डायल 112 को कॉल कर मामले से अवगत कराया। इसी बीच डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर आवश्यक दस्तावेज तैयार किए। चोपन थाना के उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच-पड़ताल की।
चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन हालत का सर्वेक्षण कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर चोरी गए जेवरात, नकदी और अन्य मूल्यवान सामानों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। जितेंद्र निषाद ने बताया कि वे पार्टी के कार्य के लिए 29 मई को पत्नी और बच्चों के साथ लखनऊ गए थे। रात्रि को ननिहाल पड़ने के कारण पत्नी व बच्चों को वहीं छोड़कर वे अकेले घर लौटे थे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि चोरों को घर में प्रवेश करने का मौका तभी मिला, जब अंदर का ताला खुला मिला। वे किसी को चाबी या घर की अवस्थिति की जानकारी नहीं दे पाए थे।
चोरी के बाद बिखरा पड़ा घर का सामान ( सोर्स - रिपोर्टर )
थाना प्रभारी ने बताया कि नशेड़ी तत्वों को शक की दृष्टि से देखते हुए इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। चोरी के तार संभावित रूप से आसपास के संदिग्ध तत्वों से जोड़े जा रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों के बयानों को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही प्रभावी टीम गठित कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए माल की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। वहीं, समाजसेवी भी पीड़ित परिवार के साथ समर्थन व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील कर रहे हैं। घटना से झकझोरित जितेंद्र निषाद ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि इतने संवेदनशील मुद्दों के बीच हमारे घर में चोरी हो सकती है। उम्मीद है, पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंचेगी और हमारा समान वापस मिलेगा।”