Sonbhadra Crime News: लकड़ी लेने गए व्यक्ति की जंगल में संदिग्ध हालात में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

गांव के एक व्यक्ति की लाश जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 13 June 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गडदरवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक व्यक्ति की लाश जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। मृतक की पहचान 58 वर्षीय देवधारी के रूप में हुई है, जो गांव के पास के जंगल में जलावनी लकड़ी लेने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को परिजनों ने बताया कि देवधारी गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे घर से निकले थे। जब शाम तक वह वापस नहीं आए तो परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। गांव वालों की मदद से खोजबीन के दौरान, गुरुवार की शाम करीब 6 बजे देवधारी का शव जंगल में ही मृत अवस्था में पड़ा मिला। यह खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे कब्जे में ले लिया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी और पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहाँ शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।

हत्या की आशंका

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि, शव जिस हालत में मिला है, उससे परिजनों और ग्रामीणों में संदेह बना हुआ है कि कहीं यह प्राकृतिक मौत न होकर किसी अप्रिय घटना का नतीजा तो नहीं है।

ग्रामीणों से पूछताछ जारी

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलु की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर सच्चाई का पता लगाया जा सके।

निष्पक्ष जांच की मांग

ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि देवधारी की मौत की सच्चाई सामने आ सके और अगर इसमें किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। यह घटना न सिर्फ देवधारी के परिजनों के लिए गहरा सदमा है, बल्कि पूरे गांव के लिए एक चिंता का विषय बन गई है।

Location : 

Published :