

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में सोमवार को डबल मर्डर की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रुद्रपुर में डबल मर्डर से हड़कंप
उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद से एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। रुद्रपुर थाना इलाके के गल्ला मंडी स्थित दुकान को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया और एक पक्ष ने पिता पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमीत सिंह (पिता) और मनप्रीत (पुत्र) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात गुरमीत सिंह को सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि उसकी दुकान की दीवार को कुछ लोग तोड़ रहे हैं। इस पर वह अपने बेटे मनप्रीत के साथ गल्ला मंडी स्थित दुकान पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और विवाद शुरु हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कब्जेधारियों ने गुरमीत सिंह और मनप्रीत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे गोलियां लगने से गुरमीत और मनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गला मंडी स्थित एक दुकान पहले दिनेश सलूजा के पास थी। सलूजा ने बैंक से कर्ज लिया था। लेकिन खाता एनपीए होने के बाद बैंक द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त संपत्ति को नीलाम कर दिया गया था। ऑक्शन के बाद उक्त संपत्ति को रुद्रपुर के गुरमीत सिंह द्वारा खरीदा गया था। जिसके बाद से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। दिनेश सलूजा द्वारा इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण ली हुई थी। लेकिन उसे कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली थी।
डबल मर्डर की सूचना पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में कोतवाली पुलिस सहित एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि रविवार देर रात दुकान के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थ। इस दौरान एक पक्ष ने पिता पुत्र को गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।