

जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की असलियत जानने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर खुद ही उसका “प्रेम जाल” बिछाया और अंत में रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Symbolic Photo
मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया के दौर में जहां रिश्ते बनते हैं। वहीं कुछ लोग इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल धोखाधड़ी और छल के लिए भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की असलियत जानने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर खुद ही उसका "प्रेम जाल" बिछाया और अंत में रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र का है। जहां 23 वर्षीय महिला की शादी वर्ष 2023 में एक निजी कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत अतुल (बदला हुआ नाम) से हुई थी। विवाह के कुछ ही समय बाद पत्नी ने पति के व्यवहार में बदलाव महसूस किया। अतुल अक्सर घंटों मोबाइल पर बात करता। वह भी घर से बाहर जाकर। देर रात तक फोन पर सक्रिय रहना, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर लगातार चैटिंग करना, फोन को लॉक रखना और घर से अधिकतर समय बाहर रहना- ये सभी बातें पत्नी को खटकने लगीं।
जब पत्नी ने इस संदर्भ में सवाल किए तो अतुल ने सफाई दी कि कंपनी के क्लाइंट्स के कॉल आते हैं, इसलिए वह बाहर जाकर बात करता है। हालांकि पत्नी को संतोषजनक जवाब नहीं मिला और शक गहराता गया।
पत्नी ने रची सोशल मीडिया पर जाल
पति की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए महिला ने चालाकी से एक योजना बनाई। उसने अपनी बहन की आईडी से एक नया सिम खरीदा और एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। उस अकाउंट पर एक खूबसूरत युवती की तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाई और पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। अतुल ने वह रिक्वेस्ट बिना देर किए स्वीकार कर ली और बातचीत शुरू हो गई।
करीब दो महीने तक पति और "फर्जी प्रेमिका" के बीच इंस्टाग्राम पर लगातार चैटिंग चलती रही। पत्नी ने यह भी व्यवस्था की कि जब कभी वॉयस कॉल की जरूरत पड़े तो उसकी बहन अपनी आवाज में बात करे। जिससे अतुल को शक न हो। इस दौरान अतुल ने खुद को कुंवारा बताकर प्रेम जाल में फंसी "लड़की" से प्यार के वादे किए।
रेस्टोरेंट में बुलाकर किया पर्दाफाश
आखिरकार पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए अंतिम चाल चली। उसने फर्जी इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड के रूप में अतुल को रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। अतुल तुरंत तैयार हो गया और तय समय पर मिलने पहुंचा। जैसे ही उसने उस "गर्लफ्रेंड" की जगह अपनी असली पत्नी को देखा, उसके होश उड़ गए।
पति ने झूठ से बचने की कोशिश की, लेकिन…
हालांकि अतुल ने अपनी आदत के मुताबिक झूठ बोलने की कोशिश की और कहा कि वह किसी क्लाइंट से मिलने आया है। लेकिन पत्नी ने उसके मोबाइल की चैट्स दिखाईं और साफ कर दिया कि जिस लड़की से वह प्रेम की बातें कर रहा था, वह कोई और नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी थी।
इस खुलासे के बाद दोनों के बीच रेस्टोरेंट में बहस छिड़ गई और मामला महिला थाने तक पहुंच गया। पत्नी ने पति पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और तलाक की मांग की, जबकि पति ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देकर अलग होने की इच्छा जताई।
काउंसलिंग में टूटा तनाव, बच गया रिश्ता
मामला परामर्श केंद्र तक पहुंचा, जहां काउंसलर महेंद्र शुक्ला ने दोनों की एक महीने तक काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान पति ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। इसके बाद पत्नी ने भी अपने कदम पीछे खींचे और दोनों सुलह कर घर लौट गए।
पुलिस की काउंसलिंग से एक रिश्ता बचा
इस पूरे मामले में पुलिस और काउंसलिंग टीम की भूमिका सराहनीय रही। समय रहते हस्तक्षेप कर उन्होंने एक वैवाहिक रिश्ते को टूटने से बचा लिया। साथ ही यह मामला एक संदेश भी देता है कि तकनीक का इस्तेमाल सोच-समझकर और जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए, वरना यह रिश्तों को तोड़ने का जरिया भी बन सकती है।