

60 करोड़ की ठगी मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। यह केस उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ा है। जांच एजेंसी कंपनी के लेनदेन और बॉलीवुड कनेक्शन को लेकर छानबीन कर रही है।
शिल्पा शेट्टी से कई घंटे तक चली पूछताछ
Mumbai: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से 60 करोड़ रुपये की ठगी के एक हाई-प्रोफाइल केस में करीब चार घंटे तीस मिनट तक गहन पूछताछ की है। यह मामला एक कारोबारी, दीपक कोठारी (60), द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है, जिसमें उन्होंने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लोन और निवेश सौदे के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि कुंद्रा-शेट्टी दंपति ने उन्हें एक लोन-कम-इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत भारी नुकसान पहुंचाया, जिसकी कुल राशि लगभग 60 करोड़ रुपये है। यह मामला पहले जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी संवेदनशीलता और वित्तीय जटिलताओं को देखते हुए इसे ईओडब्ल्यू को सौंपा गया।
पूरी ठगी एक ऑनलाइन होम शॉपिंग और रिटेल कंपनी से जुड़ी हुई है, जिसमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों निदेशक रह चुके हैं। कंपनी अब लिक्विडेशन की प्रक्रिया में है। इस कंपनी के रेजोल्यूशन प्रोफेशनल राजेंद्र भूताड़ा से भी पूछताछ की गई है, जिन्होंने ईओडब्ल्यू को कई वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी दी है।
ED की रेड के बाद उछला शिल्पा शेट्टी का नाम, नाराज राज कुंद्रा ने जारी किया बयान
ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से उनकी भूमिका, कंपनी के निर्णयों में उनकी भागीदारी और वित्तीय दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर के बारे में सवाल किए। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा ने खुद को “साइलेंट पार्टनर” बताया और कहा कि सभी प्रमुख निर्णय उनके पति राज कुंद्रा ही लेते थे। उन्होंने कंपनी के रोजमर्रा के संचालन में खुद की कोई भागीदारी होने से इनकार किया।
राज कुंद्रा ने पूछताछ के दौरान यह दावा किया कि निवेश की गई रकम का कुछ हिस्सा उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों जैसे बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को प्रोफेशनल फीस के तौर पर दिया था। हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इन भुगतानों का सीधा संबंध उस निवेश सौदे से था या यह महज एक बचाव की रणनीति है।
EOW के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला अभी शुरुआती जांच चरण में है और दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है। अब तक राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और कई और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेजों में कुछ ट्रांजैक्शनों की प्रकृति संदिग्ध बताई गई है, जिससे केस में और भी नाम सामने आने की संभावना है।