

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान 25 साल बाद दोबारा पिता बने हैं। उनकी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। इस खुशी के मौके पर सलमान खान और पूरा खान परिवार जश्न मना रहा है।
अरबाज खान बने पिता
Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। यह खबर सामने आते ही पूरा खान परिवार और उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे। अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं और यह उनके लिए बेहद खास पल है, क्योंकि वह 25 साल बाद फिर से पेरेंटहुड का आनंद ले रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, शूरा खान 4 अक्टूबर को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां अगले ही दिन उन्होंने बेटी को जन्म दिया। फिलहाल मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल आकर दोनों का हालचाल ले रहे हैं।
इस खुशखबरी से पहले शूरा खान का बेबी शावर भी खूब चर्चा में रहा था। इस खास मौके पर सलमान खान, सोहेल खान, सलमा खान और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी इस समारोह में शिरकत की थी। अब जब परिवार में एक नन्ही परी आई है, तो खान परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है।
गौरतलब है कि अरबाज खान की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा हैं, जिनसे उन्हें एक बेटा अरहान खान हुआ था। अब बेटी के जन्म से अरहान को भी एक प्यारी बहन मिल गई है। परिवार के लिए यह पल बेहद खास है क्योंकि खान परिवार में यह पहली बेटी है। सोहेल खान के भी दो बेटे हैं, ऐसे में घर में पहली बार किसी बच्ची की किलकारियां गूंजी हैं।
अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जहां शूरा मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर रिश्ता शादी तक पहुंचा। दिसंबर 2023 में दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया था।
हालांकि दोनों के बीच उम्र का 22 साल का फासला है, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रही है। जहां अरबाज खान की उम्र 57 साल है, वहीं शूरा 35 साल की हैं। शादी के दो साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं, और अब उनका घर-आंगन खुशियों से भर गया है।
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले दिन ही तोड़ा बॉलीवुड का रिकॉर्ड
भले ही अरबाज और शूरा ने अभी तक इस खुशखबरी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह खबर पूरी तरह सही है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं।