Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में मोरंग माफिया बेखौफ, ग्रामीण सड़कों को किया तहस नहस

फतेहपुर में मोरंग माफिया का आतंक फैला है। बांदा जनपद की मर्का खदान शुरू होते ही मौरंग माफिया बेखौफ होकर ओवरलोड मोरंग के ट्रकों से फतेहपुर जनपद के ग्रामीण मार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
फतेहपुर में मोरंग माफिया बेखौफ, ग्रामीण सड़कों को किया तहस नहस

Fatehpur: बांदा जिले की अभी हाल में शुरू हुई मरका खदान से निकलने वाले ओवरलोड वाहन फतेहपुर के असोथर, विजयीपुर और थरियांव तक सड़कों पर दिन-रात दौड रहे हैं। अफसर दर्शक बने हैं।

जानकारी के अनुसार बांदा जनपद की मरका खादर खंड संख्या 4 खदान में आधा दर्जन से अधिक बूम वाली पोकलैंड मशीनें रात-दिन गाड़ियां लोड कर रही हैं, और मौरंग खदान से  निकलने वाला हर ट्रक और डंपर -ट्रेलर मानो कानून और गाइडलाइन का मज़ाक उड़ाता हुआ प्रशासन की नाक के नीचे से गुजर रहा है।

 दबंग और सफेदपोश के गठजोड़ से हो रहा कारोबार

सूत्रों की मानें तो इस खदान के संचालन और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर कुछ दबंग और सत्ता से जुड़े सफेदपोश नेताओं बांदा जिले के एक बहुचर्चित मौरंग के कारोबारी पूर्व विधायक की टीम को सौंप दी गई है ताकि माफिया की बादशाहत कायम रहे और कोई भी जुबान खुल न सके।

फतेहपुर में किसान मजदूर मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन, प्रशासन के सामने रखी ये मांग

गैर जिले बांदा के मरका खादर खंड संख्या 4 से आने वाली मौरंग फतेहपुर जिलें के असोथर थानाक्षेत्र और नगर के बीचों बीच से रात दिन निकल रही हैं। खनन भले ही बांदा में हो रहा हैं पर मौरंग की निकासी सौ प्रतिशत फतेहपुर जिलें के रामनगर कौहन पुल से होकर असोथर कस्बे के बीचोबीच से निकल कर सीधे हाईवे और गैर जिलों रायबरेली , प्रतापगढ़ , कौशांबी , राजधानी लखनऊ तक मौरंग पहुंचाई जा रही हैं।

फतेहपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: बकरियां बेचकर लौट रहे व्यक्ति से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या हुआ बरामद

सरकार के आदेश बना मजाक

अगर प्रशासनिक इच्छाशक्ति मजबूत होती, तो लगातार वायरल वीडियो गवाही दे रही हैं कि कैसे मौरंग माफिया का सिंडीकेट  शासन की साख को भी चुनौती दे रहा है। असोथर- थरियांव मार्ग की ताजा तस्वीरें प्रशासन की पोल खोल रही हैं।

Exit mobile version