फांसी पर लटकी मिली विवाहिता की लाश, अब पति और ससुराल वाले क्या जाएंगे जेल?

एक महिला की शादी के कुछ समय बाद ही मौत हो गई। यह हत्या है या हादसा, इसकी जांच शुरू होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 22 June 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

औरैया: जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना की खबर से हड़कंप मच गया है। मृतका का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर में विवाहिता का शव फांसी पर लटका देख स्थानीय लोग दंग रह गए। आगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों और ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संदेहास्पद लग रहा है, इसलिए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विवाहिता की मौत स्वाभाविक नहीं लगती और जरूर उसे मारा-पीटा गया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। मायके वाले यह भी आरोप लगा रहे हैं कि शादी के बाद से ही विवाहिता को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

पुलिस ने शुरू की आगे की जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। अब पुलिस की प्राथमिकता है कि मृतका के परिजनों से विस्तृत पूछताछ की जाए और घटना के सही कारणों का पता लगाया जाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 22 June 2025, 12:35 PM IST