

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जमीन फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई,पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजंहापुर में चाकू बाजी
गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी अपने विशेष अभियान में एक संगठित जालसाज गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन में थाना एम्स क्षेत्र में इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह के तीन प्रमुख सदस्यों—सरगना रामलाल पासवान (65), जगदीश यादव (63) और आशा देवी—को इस आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,, यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों को जमीन दिलाने का झांसा देता था और मोटी रकम ठगता था। मामला तब सामने आया जब महादेव झारखंडी क्षेत्र में एक ऐसे भूखंड का सौदा कराया गया, जो अदालत में विचाराधीन था और जहां किसी भी प्रकार के क्रय-विक्रय और निर्माण कार्य पर स्पष्ट रोक थी। इसके बावजूद गिरोह ने फर्जी कागजात तैयार कर न सिर्फ जमीन बेच दी बल्कि उस पर कब्जा भी दिला दिया।
थाना एम्स में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा संख्या 143/2025 दर्ज किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2(ख), (I), (XI)/3(1) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पिछले लंबे समय से संगठित रूप से अपराध कर रहा था और जनता के बीच डर और असुरक्षा का माहौल बनाए हुए था।
तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है:
रामलाल पासवान के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के 6 से अधिक मामले दर्ज हैं।
जगदीश यादव पर हत्या के प्रयास, मारपीट, जातीय उत्पीड़न और धोखाधड़ी के 7 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
आशा देवी के विरुद्ध फर्जीवाड़ा, साजिश और ठगी से जुड़े कई मामले पहले से दर्ज हैं।
गिरोह की कार्यशैली अत्यंत योजनाबद्ध और चालाकी भरी थी। ये लोग कानूनी पेंचों को नजरअंदाज कर फर्जी दस्तावेजों से भोले-भाले लोगों को जमीन का लालच देकर मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस ने अब इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।
गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधी जगत में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने राहत की सांस ली है। इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस अब संगठित अपराधों पर सख्ती से नकेल कस रही है और ऐसे गिरोहों को बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार की कठोर कार्रवाई से न केवल ठगी के शिकार नागरिकों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है, बल्कि यह भी संदेश गया है कि गोरखपुर पुलिस संगठित अपराधों को लेकर पूरी तरह सतर्क और गंभीर है।