Mainpuri News: अपहरण के बाद फिरौती की मांग, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों को अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने दीपक नामक दुकानदार का अपहरण कर उससे 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भेज दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 1:39 PM IST

Mainpuri: जनपद के दन्नाहार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने तीन आरोपियों को अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने एक दुकानदार का अपहरण किया और उसे छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

क्या था पूरा मामला?

मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र का है, जहां करीब आठ दिन पहले आरोपियों ने दीपक नामक दुकानदार का अपहरण किया था। आरोपियों ने दीपक को अगवा करने के बाद उसके परिजनों से फिरौती की मांग की। वे दीपक को छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे। इस दौरान, आरोपियों ने परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई।

मैनपुरी में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, कंटेनर का ब्रेक फेल; जानें कैसे हुआ हादसा

पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

दन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को इस मामले में मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दो टीमों का गठन किया। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दीपक को कार में अगवा कर सिरसागंज मार्ग की ओर ले गए थे। हालांकि, दीपक किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर निकलने में सफल हो गया और फिर थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।

गिरफ्तारी और बरामदगी

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट: घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, स्पीड लिमिट हुई कम

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और हलपुरा मोड़ के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवी यादव, दवेश यादव और विनय उर्फ चमन के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की और तलाशी के दौरान उनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 21 December 2025, 1:39 PM IST