Site icon Hindi Dynamite News

मां की बेवफाई और बेटों की बेबसी: पिता की मौत के बाद प्रेमी संग भागी महिला, अंधकार में डूबा दो मासूमों का जीवन

जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विधवा मां अपने प्रेमी संग घर की जमा पूंजी और गहनों के साथ फरार हो गई। पीछे रह गए दो नाबालिग बेटे, जो भूख और डर के साए में जी रहे हैं। बेटों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामला पुलिस जांच के अधीन है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मां की बेवफाई और बेटों की बेबसी: पिता की मौत के बाद प्रेमी संग भागी महिला, अंधकार में डूबा दो मासूमों का जीवन

Saharanpur News: “सर, हमें बचा लो… पापा रहे नहीं हमारे और मम्मी किसी और के साथ भाग गई हैं…” यह दर्द से भरी आवाज़ थी 17 वर्षीय मनीष वर्मा की, जो सहारनपुर के एक थाने में फूट-फूटकर रो रहा था। मनीष की आंखों में आंसू थे और दिल में डर। उसके साथ उसका छोटा भाई भी था, जो चुपचाप एक कोने में खड़ा था। पुलिसकर्मी भी उस क्षण अवाक रह गए जब मनीष ने अपनी मां की पूरी कहानी सुनाई। यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक टूटन नहीं है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी और व्यवस्था की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

पति की मौत के बाद टूटा परिवार

मनीष और उसका छोटा भाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। घर का सारा बोझ मां पर आ गया था। लेकिन फिर मां का मुजफ्फरनगर के अनुज भाटी नामक युवक से संबंध बन गया। यह सिलसिला धीरे-धीरे एक रिश्ते में बदल गया और अंततः मां ने अपने दोनों बेटों को छोड़ प्रेमी संग भाग जाने का रास्ता चुन लिया। मनीष ने बताया कि उसकी मां की उम्र 42 साल है और वह बिना कुछ बताए 25 जुलाई को घर से गायब हो गईं। जाते समय वह घर में रखे सभी जेवरात और करीब साढ़े तीन लाख रुपये भी अपने साथ ले गईं। बच्चों के पास अब कुछ भी नहीं बचा है… न खाना, न पैसा और न कोई सहारा।

मां की सहेलियों की धमकी

मनीष ने अपने बयान में बताया कि उसकी मां रिहाना, शहजादी और नूरजहां अपनी तीन सहेलियों के साथ पंजाब गई थीं, लेकिन फिर लौटी ही नहीं। जब मनीष ने इन महिलाओं से अपनी मां के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने उसे और उसके भाई को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अब मनीष और उसका भाई डर के साए में जी रहे हैं। उनका आरोप है कि मां का प्रेमी अब उनके पिता की जमीन और संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहता है।

पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मनीष ने थाने में अपनी पीड़ा बयान करते हुए एक आवेदन दिया है, जिसमें उसने मां और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस से अपील की है कि वह उसकी मां को ढूंढे, जो उसे और उसके भाई को इस बुरे हाल में छोड़ गई है। पुलिस ने मनीष की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version