Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में बेड पर मिला शव, मचा हड़कंप

बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अबिषो डेविड (32) अपने हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। केरल के तिरुअनंतपुरम जिले के निवासी डॉ. अबिषो डेविड की मौत ने पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में शोक और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में बेड पर मिला शव, मचा हड़कंप

Gorakhpur: बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अबिषो डेविड (32) अपने हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।
केरल के तिरुअनंतपुरम जिले के निवासी डॉ. अबिषो डेविड की मौत ने पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में शोक और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है, लेकिन मौत का कारण अभी तक रहस्य बना हुआ है।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जब डॉ. अबिषो डेविड समय पर अपने विभाग में नहीं पहुंचे, तो एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने एक कर्मचारी को उनके हॉस्टल कक्ष की जांच के लिए भेजा। कर्मचारी ने पाया कि कमरा अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। वहां बेड पर डॉ. अबिषो डेविड का शव पड़ा मिला।

पुलिस और फॉरेंसिक जांच शुरू

घटना की सूचना तुरंत गुलरिहा थाना पुलिस को दी गई, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य इकट्ठा किए और हॉस्टल के अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों व कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, हालांकि कुछ लोगों ने दावा किया कि एक नोट मिला था, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया।

मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी, छात्रों में दहशत

डॉ. अबिषो की मौत की खबर फैलते ही मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल, वरिष्ठ चिकित्सक, और रेजिडेंट डॉक्टर मौके पर पहुंचे। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में डर और असमंजस का माहौल है। परिसर में मरीजों के तीमारदारों की भीड़ भी जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण रही।

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने बताया, “डॉ. अबिषो डेविड की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यह आत्महत्या है या स्वाभाविक मृत्यु, इसका पता पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा। हम पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने इसे कॉलेज के लिए दुखद घटना बताते हुए कहा, “हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। मानसिक दबाव, पारिवारिक परेशानी या अन्य कारणों का पता लगाया जाएगा।”

Gold Investment: सोने में निवेश आपके लिए कितना सुरक्षित, जानिए कैसे कमाएं अच्छा रिटर्न?

कौन थे डॉ. अबिषो डेविड?

केरल के अबिविला, पामपडुमकुझी के रहने वाले डॉ. अबिषो डेविड बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट (जेआर-3) के रूप में कार्यरत थे। सहकर्मियों के बीच वे मृदुभाषी, जिम्मेदार और अपने काम के प्रति समर्पित थे। उनकी अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट के मामले में थे वांछित

रहस्यमयी मौत, कई सवाल बाकी

क्या डॉ. अबिषो की मौत आत्महत्या थी या कोई और कारण?

क्या कार्यस्थल पर मानसिक दबाव या व्यक्तिगत परेशानी थी?

फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या खुलासा करेगी?

पुलिस ने सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो इस रहस्य से पर्दा उठा सकती है। फिलहाल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शोक और अनिश्चितता का माहौल है, और हर कोई इस सवाल का जवाब ढूंढ रहा है कि आखिर इस युवा डॉक्टर की मौत के पीछे का सच क्या है?

छात्रों की सुरक्षा से नहीं चलेगा समझौता! फरेंदा में स्कूली वाहनों पर यातायात पुलिस की सख्ती

Exit mobile version