ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने मास्टरमाइंड को दबोचा, जानें कैसे पकड़ा गया आरोपी

गोरखपुर के शहर की पुलिस ने हाल ही में एक विशेष अभियान के तहत महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक लंबे समय से वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले से जुड़े तथ्यों की जांच जारी है और पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 October 2025, 6:12 PM IST

Gorakhpur: शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धोखाधड़ी के एक संगीन मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त नीरज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने ठेका दिलाने के नाम पर वादी और उसके साथियों से एक करोड़ आठ लाख रुपये की ठगी की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे धोखाधड़ी के अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

आरोपी के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त नीरज वर्मा पुत्र अमर सिंह वर्मा निवासी एआरपी क्वार्टर नं. 50, मोतिया खान, थाना पहाड़गंज, नई दिल्ली (वर्तमान पता मकान नं. 133डी हरसेवपुर नं. 01, थाना गुलरिहा, गोरखपुर) को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध थाना शाहपुर में मुकदमा अपराध संख्या 428/2025 धारा 318(4), 351(2), 3(5), 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।

गोरखपुर में खुशी जायसवाल बनीं बीडीओ; संभाला कार्यालय, दिखाई प्रशासनिक दक्षता

क्या है मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्त नीरज वर्मा ने वादी और उसके साथियों को कैटरिंग (खान-पान) का ठेका दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठेका न दिलवाने पर जब पीड़ितों ने पैसा वापस मांगा तो अभियुक्त ने महज 22 लाख 59 हजार रुपये लौटाए, जबकि 85 लाख 41 हजार रुपये हड़प कर लिए। इस संबंध में वादी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

शाहपुर थाना (सोर्स- गूगल)

मामले पर पुलिस का बयान

पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में लगी थी। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं और अन्य साथियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Maharajganj Accident: गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत

गिरफ्तारी में किसकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, निरीक्षक अवधेश तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल रोहित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है तथा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। शाहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से आर्थिक अपराधों में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 October 2025, 6:12 PM IST