Gorakhpur: बाल श्रम के खिलाफ AHTU का ताबड़तोड़ एक्शन, ठेले से रेस्क्यू किया बाल श्रमिक

बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गोरखपुर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग बालक को ठेले की दुकान से रेस्क्यू कर सुरक्षित किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 July 2025, 3:53 AM IST

Gorakhpur: बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गोरखपुर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग बालक को ठेले की दुकान से रेस्क्यू कर सुरक्षित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में चलाई गई इस विशेष चेकिंग एवं जागरूकता मुहिम के तहत थाना कैण्ट और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में दुकानों, वर्कशॉप और बस अड्डों पर सघन जांच की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के  अनुसार पैडलेगंज चौराहे के पास एक ठेले पर नाबालिग बालक को काम करते देख टीम ने तत्काल एक्शन लिया। मौके पर ही संबंधित थाने को सूचना दी गई और बाल कल्याण के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सिटी चाइल्ड हेल्पलाइन को जानकारी दी गई। इस दौरान रेस्क्यू के बाद बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने की तैयारी हो रही थी, तभी नाबालिग के माता-पिता थाना AHTU पहुंच गए।

Gorakhpur News: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, मुख्य आरोपी राधा देवी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

थाना पर मौजूद अधिकारियों ने माता-पिता की काउंसलिंग की और उन्हें बाल श्रम की कानूनी सख्ती और इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। काउंसलिंग के दौरान माता-पिता ने भविष्य में बच्चे को किसी भी प्रकार के काम में न लगाने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद रेस्क्यू किए गए नाबालिग को माता-पिता की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।

Gorakhpur News: कोचिंग जाते समय करते थे छेड़खानी, छात्रा ने ऐसे सिखाया सबक, जानें पूरा मामला

इस दौरान एएचटीयू की टीम ने आसपास के दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी कि अगर किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में नाबालिग बालक-बालिकाओं से काम कराते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ बाल श्रम अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि गोरखपुर में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बंधुआ मजदूरी और बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

इस कार्रवाई से बाल श्रम और बाल शोषण के विरुद्ध पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, वहीं AHTU की तत्परता और संवेदनशीलता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों के माध्यम से बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने का प्रयास जारी रहेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 July 2025, 3:53 AM IST