Pratapgarh News: नदी में नहाने गई चार बच्चियों की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

जिले मे एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 22 May 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरूवार की सुबह को बकुलाही नदी में नहाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चियों में तीन सगी बहनें और एक चचेरी बहन शामिल हैं। इस घटना ने पूरे गांव को शोक की लहर में डुबो दिया है।

नहाने के दौरान अचानक गहराई में चली गईं बच्चियां

स्थानीय लोगों के अनुसार, चारों बच्चियां पास की बकुलाही नदी में नहाने गई थीं। वे सभी नदी के किनारे खेलते-खेलते अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक चारों बच्चियां पानी में समा चुकी थीं।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत बच्चियों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पाकर कुंडा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

तीन सगी बहनें और एक चचेरी बहन थीं मृतक

मृतक बच्चियों में तीन सगी बहनें थीं, जिनकी उम्र 8, 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है। वहीं, चौथी बच्ची उनकी चचेरी बहन थी, जो 11 साल की थी। चारों बच्चियां आपस में बहुत घनिष्ठ थीं और अक्सर एक साथ खेलती और नहाने जाती थीं।

गांव में पसरा मातम

जलालपुर गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है। हर घर से चीख-पुकार सुनाई दे रही है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं लेकिन चार मासूमों की एक साथ हुई मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।

Location : 

Published :