

गांव चाठी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
शव को पोस्टमार्टम के लिए ला जाते हुए ( सोर्स - रिपोर्टर )
एटा: जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित गांव चाठी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है, जिसे देर रात विषाक्त पदार्थ खाने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल महिला की मौत की सूचना मायके वालों को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने बताया कि सुशीला देवी की शादी कुछ वर्ष पहले गांव चाठी के एक युवक से हुई थी। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग सुशीला के साथ आए दिन मारपीट व मानसिक उत्पीड़न करते थे। इस सबंध में पहले भी कई बार बातचीत कर मामला शांत कराया गया था, लेकिन अब उनकी बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद से ही सुशीला के ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हो गए हैं। पुलिस जब गांव पहुंची तो घर में ताला लगा मिला। इससे शक और गहरा गया है कि कहीं इस घटना के पीछे ससुरालीजनों का ही हाथ तो नहीं है।
थाना मिरहची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मृतका ने किस परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और क्या उसे किसी ने जानबूझकर खाने को मजबूर किया।
फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल है। पुलिस टीम गांव में डटी हुई है और ससुराल पक्ष के फरार लोगों की तलाश की जा रही है। यह मामला महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा और अत्याचार की गंभीर तस्वीर को उजागर करता है, जिस पर समाज और प्रशासन को मिलकर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।