Crime In Moradabad: किसान की मौत के बाद अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

किसान की मौत के बाद हुए हंगामे और सड़क जाम की घटना प्रदर्शनकारियों को भारी पड़ गई है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 1 June 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर कॉलोनी निवासी किसान भूपकिशोर सैनी उर्फ पप्पू की मौत के बाद हुए हंगामे और सड़क जाम की घटना प्रदर्शनकारियों को भारी पड़ गई है। मझोला थाने में मंडी समिति चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार की ओर से इस मामले में 8 नामजद और 25-30 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में किसान के तीन बेटे विक्की सैनी, पंकज सैनी और सूरज सैनी के अलावा गुलशन सैनी, भूरा, योगेश, शिशुपाल और रामभरोसे उर्फ राहुल शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भूपकिशोर सैनी का शव उनके घर से करीब 150 मीटर दूर एक खाली प्लॉट के गेट के पास फंदे पर लटका मिला था। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक के बेटे सूरज सैनी की तहरीर पर पुलिस ने प्लॉट मालिक विनीत शर्मा, उनकी बहन राजेंद्र देवी, बेटों पिंटू व बबलू, स्थानीय पार्षद राहुल देव वरुण, प्रकाशनगर के पार्षद राजेश गुप्ता और भाजपा महानगर उपाध्यक्ष दिनेश सिसोदिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

प्रदर्शनकारियों ने किया सड़क जाम

पोस्टमार्टम के बाद जब दोपहर करीब ढाई बजे शव परिजनों को सौंपा गया तो वे एक बार फिर उग्र हो उठे। प्रकाशनगर चौराहे पर एम्बुलेंस से शव उतारकर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जाम खुलवाया गया।

पुलिस कर रही मामले की गंभीरता से जांच

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है, जो प्रथम दृष्टया आत्महत्या की ओर इशारा करता है। फिलहाल पुलिस हत्या के केस के साथ-साथ जाम लगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले की भी गंभीरता से जांच कर रही है।

एसपी सिटी ने दिया जांच का आदेश

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी और जांच में पाये गये दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।

Location : 

Published :