

मझगईं थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अपनी तीन बेटियों संग जाहिरा बानो ( सोर्स - रिपोर्टर )
लखीमपुर खीरी: जनपद के मझगईं थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया गया क्योंकि उसने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया। विवाहिता की मां ने इस अमानवीय घटना को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कस्बा निवासी जाहिरा बानो ने बताया कि उसकी पुत्री आयशा बानो की शादी छह वर्ष पूर्व थाना तिकुनिया क्षेत्र के एक गांव निवासी लल्लन खान से की गई थी। पति की मौत के बाद भी जाहिरा ने बेटी की शादी में बाइक समेत काफी दान-दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष की दहेज की मांगें खत्म नहीं हुईं। जाहिरा के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही उसका दामाद आयशा को दहेज को लेकर प्रताड़ित करता रहा।
आयशा को पहले से दो बेटियां हैं और जब दो माह पहले उसने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया, तो उसके पति ने मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया और छठी के दिन ही उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता अब तीन मासूम बेटियों को लेकर अपनी मां के घर पर रह रही है।
जाहिरा बानो का कहना है कि उसने इस मामले को लेकर तिकुनिया थाने से लेकर महिला थाना लखीमपुर तक फरियाद की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब मां-बेटी ने मझगईं थाना पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता का कहना है कि बच्चियों के साथ वह मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान है और अपने लिए इंसाफ की उम्मीद में अब अधिकारियों और सरकार की ओर देख रही है।
यह मामला महिला अधिकारों और बेटियों के सम्मान को लेकर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। परिजन और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की मानसिकता और अत्याचार पर रोक लगाई जा सके। जिससे महिला को न्याय भी मिल सके।