

रामकृष्णा नगर इलाके से सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली कराने वाले दो शातिर परीक्षा माफिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्रिणी गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापेमारी कर प्रेम प्रकाश पटेल और सुबोध कुमार नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Bihar: रामकृष्णा नगर इलाके से सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली कराने वाले दो शातिर परीक्षा माफिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्रिणी गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापेमारी कर प्रेम प्रकाश पटेल और सुबोध कुमार नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 45 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स व रोल नंबर, तीन वॉकी-टॉकी, सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, ब्लैंक चेक, बुलेट बाइक, और दो कारें बरामद की हैं।
6 लाख में तय होती थी 'सेटिंग', 2 लाख एडवांस
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार माफिया ने बताया कि वे 5 से 6 लाख रुपये में अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने की गारंटी देते थे, जिसमें 2 लाख रुपये एडवांस लिया जाता था। दोनों आरोपी 10% कमीशन पर काम करते थे और उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे सिर्फ किसी बड़े सरगना के इशारे पर काम कर रहे थे। पुलिस उस मुख्य सरगना की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पिछले 6 महीने से एक्टिव थे माफिया
गिरफ्तार माफिया ने बताया कि वे पिछले 5-6 महीने से रामकृष्णा नगर इलाके में रहकर नेटवर्क संचालित कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 45 अभ्यर्थियों से 'सेटिंग' की डील की थी, लेकिन परीक्षा में सेटिंग नहीं करा पाने के कारण अभ्यर्थी अब अपने पैसे वापस मांग रहे थे। माफिया उन्हें “नेक्स्ट एग्जाम में सेटिंग” का भरोसा देकर टाल रहे थे।
एसपी ने दी जानकारी
पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से परीक्षा माफिया के तौर पर सक्रिय था और राज्य भर में नेटवर्क फैला रहा था। गिरफ्तार दोनों आरोपी सिर्फ एक कड़ी हैं, इनके ऊपर बैठा सरगना कौन है, उसकी तलाश तेज़ कर दी गई है।
आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।